scorecardresearch
 

मिनी का 'हॉट हैपनिंग' अफेयर बनाम शादी का 'बोरिंग' रिश्ता

शादी के शुरुआती सालों का जादू ओझल हो चुका है. बची है तो एक भूख जिसे मिनी चॉकलेट के साथ ठंडा करती है.

Advertisement
X
The second Coming
The second Coming

किताब: द सेकेंड कमिंग (नॉवेल)
लेखिका: शुभा मेनन
प्रकाशक:
हार्पर कोलिंस पब्लिशर्स
कीमत: 250 रुपये

Advertisement

परीकथा सरीखी प्रेम कहानियों में यकीन रखने वाली एक वेडिंग प्लानर है, मिनी नाम की. शादीशुदा है पर रोमांस को लेकर लालायित है. शादी के शुरुआती सालों का जादू ओझल हो चुका है. बची है तो एक भूख जिसे वह चॉकलेट के साथ ठंडा करती है. मिनी हालात बदलना चाहती है लेकिन उम्र बीत रही है, वजन ज्यादा है और आत्मविश्वास जरा कम है. एक 'हैपनिंग' शख्स के साथ कोई 'हॉट' अफेयर होने की संभावना अगर जीरो नहीं है, तो बहुत कम जरूर है.

फिर एक शाही परिवार का वारिस एक बॉलीवुड हसीना से शादी करने का फैसला करता है और शादी की तैयारियों के लिए मिनी मुंबई आ जाती है. मुंबई ऑफिस के नौजवान मैनेजर का नाम है रुस्तम. शायद यही वह शख्स है जो मिनी के राजदार सपनों का जवाब है. मिनी के मन में एक ही ख्याल आत है- 'अभी नहीं तो कभी नहीं.'

Advertisement

रुस्तम लेडीज मैन है. शादीशुदा भी है. स्कर्ट्स का पीछा करते हुए भी देखा जाता है. उसे लुभाने के लिए मिनी फिट होने की कोशिश करती है और वैसी स्कर्ट भी पहनती है जिनके पीछे रुस्तम जाया करता है. फिर आखिरकार वह समय भी आता है जब दोनों एक दूसरे की बांहों में कैद हो जाते हैं. लेकिन मिनी के हस्बेंड को इस 'हॉट एंड हैपनिंग' अफेयर की भनक लग जाती है. अब उसे रोमांस और शादी में से एक को चुनना है.

कहानी पूरी फिल्मी है. आगे क्या होता है इसके लिए आप किताब पढ़ें. इस किताब की लेखिका शुभा मेनन पेशे से सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. दिल्ली में रहने वाली शुभा का यह पहला नॉवेल है.

 

Advertisement
Advertisement