किताब: जीना यहां (कहानी संग्रह)
लेखक: गुलज़ार
प्रकाशक: वाणी प्रकाशऩ
मूल्य: 75 रुपये
लोग कहते हैं कि स्कूल-कॉलेजों की टेक्स्ट बुक काफी कुछ सिखाती हैं. पर किसी ने सोचा नहीं कि एक टेक्स्ट बुक एहसासों की भी हो सकती थी. जिसे कोई पढ़ता, तो थोड़ा-सा इंसान और हो जाता.
गुलज़ार ने जो लिखा, उसे पढ़ते हुए लगता है कि एहसासों से लबालब ईमानदार तजुर्बे की बुनियाद पर लिखा. तजुर्बा उनके लेखन का अटूट हिस्सा-सा लगता है. उनके गीतों और नज़्मों से पैदा हुई बेचैनी रोमांचित या असहज करती हो, तो उनकी कहानियों तक भी हो आइए. गुलज़ार की लिखी कहानियां उनकी नज़्मों का विस्तार ही हैं. फर्क बस कहानी और कविता के शिल्प का है. हो सकता है कि कुछ लोग गद्य के रूप में गुलजार के कथ्य को कुछ अधिक गहराई से महसूस कर पाएं. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि गुलज़ार का लेखन 'रिदम' में ज़्यादा प्रभावित करता है.
किताब ‘जीना यहां’ में गुलज़ार की सात छोटी-छोटी कहानियां हैं. अगर दो घंटे लगातार बैठ सकते हों, तो पूरी किताब एक बार में खत्म कर सकते हैं. पर किसी बोरिंग सफर में वक़्त काटने के लिए मत पढ़िएगा. सीखिएगा. क्योंकि सीखा, सिर्फ टेक्स्ट बुक से ही नहीं जाता.
एक बीमार-विकलांग शख़्स है जो सहानुभूति से घिरे माहौल में ज़िंदा रहता है और अपना काम करता जाता है. लोगों के तरस खाने से उसकी ख़ुदी ज़िंदा रहती है. लेकिन जब उसकी झोली कुछ अप्रत्याशित ख़ुशियों से भर जाती है तो ज़माना उस पर हंसने लगता है. कहानी के आख़िर में गुलज़ार जब उसकी ख़ुदकुशी की ख़बर देंगे तो जी धक्क से बैठ जाएगा. सुख और दुख के बने-बनाए खांचों में यह कहानी एक विरोधाभास की तरह चुभती है. पढ़ने लायक है.
यह भी याद रखें कि सातों कहानियों के किरदार इस दौर के नहीं हैं. तब के हैं जब सितारे शाहरुख और सलमान नहीं, नरगिस और सुरैया हुआ करते थे. तब नौकरी के लिए शहर आने का सिलसिला और मध्यवर्ग में शामिल होने की दौड़ संभवत: अपने पहले पड़ाव पर रही होगी. जीवन यंत्रों से लैस नहीं था. लोगों के पास खाली वक़्त था. इस दौर में, उस दौर के किरदारों के बीच जाना, बरास्ते गुलज़ार, आपको अच्छा लगेगा.
1947 के बाद फिरकापरस्ती की जो आंच फैली, उसमें एक सिख बच्चे को मुसलमान समझकर क़त्ल कर दिया गया. अंधे हो चुके अपने ही लोगों ने उस बच्चे की जान ले ली. बाप को पता न लगने पाए, इसलिए उसे एक पेड़ की टहनियां काटकर जला दिया गया. यह जामुन का पेड़ था, हां वही, जिसकी छांव में बच्चे के पिता सरदार सोहन सिंह अपने मित्र मिर्ज़ा जी के साथ शतरंज की बाज़ियां लड़ाया करते थे. कहानी का नाम है ‘जामुन का पेड़.’ यहां आपको मंटो याद आ सकते हैं.
एक और कहानी है, ‘ऊंची एड़ी वाली मेम’. ईर्ष्या या जलन ईर्ष्या किस्म का सनकपन है, जिसमें आप अंधे हो जाते हैं तो अपना ही नुकसान करते हैं. यह नई बात नहीं है, यहां पढ़ते हुए भी आपको सामान्य ज्ञान टाइप लग रही होगी. लेकिन गुलज़ार जिस तरीक़े से और जिन किरदारों से यह समझाते हैं, कथ्य आपके दिमाग में गहरा धंस जाता है. यही उनकी ताकत है. और इस किताब की ताकत यह है अगर आपकी ज्यादा पढ़ने की आदत नहीं है, तब भी 67 पन्नों की किताब पढ़ ही सकते हैं. पढ़ डालिए, मुझे थैंक्यू कहेंगे.