भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रेरक और यादगार भाषणों को संपादित कर किताब की शक्ल दी गई है. डॉ नरेंद्र जाधव द्वारा संपादित बाबा अंबेडकर पर केंद्रित चार किताबों डॉ अंबेडकर आत्मकथा एवं जनसंवाद, सामाजिक विचार एवं दर्शन, आर्थिक विचार एवं दर्शन और राजनीति, धर्म और संविधान विचार का लोकार्पण गुरुवार (13 अगस्त) को होगा.
किताबों का लोकार्पण आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम दिल्ली के चिन्मय मिशन, 89, लोदी एस्टेट में शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा. किताबों को प्रभात प्रकाशन ने छापा है.