भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली के करियर के नए आयामों को उनके चाहने वालों के सामने खोलने वाली एक नई किताब का कोलकाता में अनावरण हुआ. गांगुली के धुर प्रशंसक तथा एक आईटी कंपनी में काम करने वाले डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञ सप्तर्षी सरकार ने यह पुस्तक लिखी है.
'Sourav Ganguly: Cricket, Captaincy and Controversy' शीर्षक वाली इस पुस्तक में एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर गांगुली के जीवन के विभिन्न पहलुओं को विश्लेषण किया गया है.
गांगुली के गृहनगर कोलकाता के ही रहने वाले सरकार ने कहा, 'यह पुस्तक एक व्यक्ति के क्रिकेट के साथ उसके संबंधों की पड़ताल करती है. मैं 'वीलवसौरव डॉट कॉम' नाम से एक वेबसाइट चलता हूं, जहां मैं दादा (सौरव) के जीवन से जुड़ी रोचक बातें लिखता रहता हूं.'
सरकार ने कहा, 'मेरी वेबसाइट पर सौरव की ये कहानियां पढ़ने वाले पाठकों ने ही मुझे सौरव के जीवन पर एक किताब लिखने के लिए कहा. जब मुझे लगा कि मेरे पास एक पुस्तक की रचना करने के लिए पर्याप्त सामग्री इकट्ठी हो गई है तो मैंने किताब प्रकाशित करने का निर्णय किया.'
इस पुस्तक में सौरव के क्रिकेट करियर से जुड़ी कई विवादित घटनाओं का भी जिक्र है, खासकर भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ उठा विवाद.
पुस्तक के अनावरण के अवसर पर गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी, पूर्व खिलाड़ी राजू मुखर्जी और गोपाल बासु भी उपस्थित थे. हालांकि इस अवसर पर खुद गांगुली व्यस्तता के चलते शामिल नहीं हो सके.
इनपुट: IANS