अगर आप भी कहानियों के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेंगुइन हिंदी प्रकाशन की ओर से पूजा उपाध्याय के कहानी संग्रह 'तीन रोज इश्क' का शनिवार को लोकार्पण होने जा रहा है.
दिल्ली के इंडियन वूमेंस प्रैस कोर, 5 विंडलर प्लेस, अशोका रोड 5, नई दिल्ली में शनिवार शाम 4 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में निधीश त्यागी, मनीषा पांडेय और अनु सिंह चौधरी तीन रोज इश्क की लेखक पूजा उपाध्याय से संवाद करेंगे.