scorecardresearch
 

शनिवार को होगा 'तीन रोज इश्क' का लोकार्पण

अगर आप भी कहानियों के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेंगुइन हिंदी प्रकाशन की ओर से पूजा उपाध्याय के कहानी संग्रह 'तीन रोज इश्क' का शनिवार को लोकार्पण होने जा रहा है.

Advertisement
X
तीन रोज इश्क का बुक कवर
तीन रोज इश्क का बुक कवर

अगर आप भी कहानियों के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेंगुइन हिंदी प्रकाशन की ओर से पूजा उपाध्याय के कहानी संग्रह 'तीन रोज इश्क' का शनिवार को लोकार्पण होने जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली के इंडियन वूमेंस प्रैस कोर, 5 विंडलर प्लेस, अशोका रोड 5, नई दिल्ली में शनिवार शाम 4 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में निधीश त्यागी, मनीषा पांडेय और अनु सिंह चौधरी तीन रोज इश्क की लेखक पूजा उपाध्याय से संवाद करेंगे.

Advertisement
Advertisement