scorecardresearch
 

'गुनाहों का देवता' का अंग्रेजी अनुवाद

धर्मवीर भारती का कालजयी उपन्यास 'गुनाहों का देवता' अब अंग्रेजी में भी उपलब्ध होगा. पेंग्विन इसका अंग्रेजी अनुवाद 'चंदर एंड सुधा' नाम से लेकर आया है. इस अमर प्रेम कहानी का अनुवाद किया है पत्रकार पूनम सक्सेना ने.

Advertisement
X
Penguin brings the English translation of Gunahon ka Devta
Penguin brings the English translation of Gunahon ka Devta

धर्मवीर भारती का कालजयी उपन्यास 'गुनाहों का देवता' अब अंग्रेजी में भी उपलब्ध होगा. पेंग्विन इसका अंग्रेजी अनुवाद 'चंदर एंड सुधा' नाम से लेकर आया है. इस अमर प्रेम कहानी का अनुवाद किया है पत्रकार पूनम सक्सेना ने.

Advertisement

'गुनाहों का देवता' शुरुआती दौर के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले उपन्यासों में से एक है. इसमें प्रेम के अव्यक्त और अलौकिक रूप का शानदार चित्रण है. कहानी का नायक चंदर सुधा से प्यार तो करता है, लेकिन सुधा के पिता के अहसानों और उसके आदर्श मिलकर ऐसी स्थितियां पैदा करते हैं कि वह अपने मन की बात सुधा से नहीं कह पाता.

सुधा की नजरों में वह देवता बने रहना चाहता है और होता भी यही है. अंतत: सुधा से उसका नाता वैसा ही है, जैसा एक देवता और भक्त का होता है. प्रेम को लेकर चंदर का द्वंद्व उपन्यास के ज्यादातर हिस्से में बना रहता है. नतीजा यह होता है कि सुधा की शादी कहीं और हो जाती है और अंत में उसे दुनिया छोड़कर जाना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement