scorecardresearch
 

14 जुलाई को रिलीज होगी पुलित्जर अवॉर्ड विनर हार्पर ली की किताब Go Set a Watchman

हार्पर ली की नई किताब गो सेट ए वॉचमैन 14 जुलाई 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
X
गो सेट ए वॉचमैन का बुक कवर
गो सेट ए वॉचमैन का बुक कवर

अपनी किताब 'टू किल ए मॉकिंगबर्ड' के लिए पुलित्जर अवॉर्ड जीतने वाले हार्पर ली की नई किताब रिलीज के लिए तैयार है. हार्पर ली की नई किताब 'गो सेट ए वॉचमैन' 14 जुलाई 2015 को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इसका कवर पेज प्रकाशकों ने जारी किया. इस हार्डबाउंड किताब की किताब 799 रुपये होगी.

Advertisement

'गो सेट ए वॉचमैन' किताब में हार्पर ली की पिछली किताब 'टू किल ए मॉकिंगबर्ड' से कुछ किरदार लिए गए हैं. जिसे बीते वक्त के साथ आगे गढ़ने का काम ली ने नई किताब में किया है. किताब को विलिमय हेनीमन पब्लिशिंग हाउस की तरफ से प्रकाशित किया जाएगा, जो कि पेंग्विन रेंडम हाउस की ही हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement