scorecardresearch
 

सात साल बाद रिलीज होने को तैयार सलमान रश्दी की किताब

ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी का नया उपन्यास 'टू ईयर्स एट मंथ्स एंड ट्वेंटी एट नाइट्स' इस साल सितंबर में रिलीज होगा. सात साल बाद उनका कोई उपन्यास रिलीज होने जा रहा है. प्रकाशकों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
Salman Rushdie
Salman Rushdie

ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी का नया उपन्यास 'टू ईयर्स एट मंथ्स एंड ट्वेंटी एट नाइट्स' इस साल सितंबर में रिलीज होगा. सात साल बाद उनका कोई उपन्यास रिलीज होने जा रहा है. प्रकाशकों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

किताब के पब्लिशर जोनाथन केप ने बताया कि इसमें इतिहास, माइथोलॉजी और काल के बंधन से परे एक प्रेम कहानी का मिश्रण होगा. उनकी नई किताब पिछली किताबों की तुलना में कम पन्नों की होगी. रश्दी को उनकी किताब 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' को बुकर पुरस्कार मिल चुका है.

बताया जाता है कि पिछले साल इंग्लैंड में एक लिटरेचर फेस्टिवल में अपने मजाकिया लहजे में उन्होंने इस किताब के बारे में कहा था, 'यह लंबी नहीं है. यह करीब 250 पन्नों की होगी. जो मेरा गला साफ करने जैसा है. मैंने आखिरकार सीख लिया है कि कैसे शटअप किया जाता है.'

याद रहे कि 67 साल के रश्दी के खिलाफ उनकी किताब 'द सैटेनिक वर्सेस' की वजह से ईरान में फतवा जारी किया गया था. वयस्कों के लिए उनका आखिरी उपन्यास 2008 में आया था- 'द एनचैंट्रेस ऑफ फ्लोरेंस.'

Advertisement
Advertisement