scorecardresearch
 

बुक रिव्यू: कोई जादू नहीं करते, नेगेटिविटी से बचना सिखाते हैं शिव खेड़ा

शिव खेड़ा कोई जादू नहीं करते, बस जिंदगी में सकारात्मक नजरिये की अहमियत को बखूबी बताते हैं. 'सम्मान से जिएं' उनके मंतव्य को पेश करती नई किताब है

Advertisement
X
Shiv Khera book
Shiv Khera book

किताब: सम्मान से जिएं
लेखक: शिव खेड़ा
प्रकाशक: Bloomsbury India
कीमत: 275 रुपये

Advertisement

जिंदगी की भाग-दौड़ में कभी-कभी ऐसे हालात हो जाते हैं जब आदमी खुद को असहाय महसूस करने लगता है. परिस्थितियों का मारा और जिंदगी से हारा आदमी फैसले लेने में खुद को अक्षम पाता है. तब उसे कुछ प्रेरणा और उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है.

वह हौसला और सुझाव देने में संगी-साथी, माता-पिता और गुरुजन मदद करते हैं. आज कल तो मोटिवेशनल स्पीकर्स की मदद भी ली जाने लगी है. लेकिन ऐसे समय में सबसे अच्छा काम किताबें करती हैं. ऐसे ही कठिन समय में प्रेरणा देने वाली किताबों के अनुभवी लेखक हैं शिव खेड़ा.

आपके जिंदगी और कामयाबियों में आपके नजरिये का बड़ा हाथ होता है. नकारात्मक नजरिया आपके जीवन से सुकून और खुशियों को अलग कर सकता है. नकारात्मकता के साथ हम हर उस चीज को दरकिनार करते जाते हैं जो हमारे लिए काम की हो सकती है. शिव खेड़ा कोई जादू नहीं करते, बस जिंदगी में सकारात्मक नजरिये की अहमियत को बखूबी बताते हैं. 'सम्मान से जिएं' उनके मंतव्य को पेश करती नई किताब है.

Advertisement

अपनी इस किताब में उन्होंने जीवन के सबसे उपयोगी तत्व यानी सम्मान की बात की है. कुछ कहानियों और विचारों का संदर्भ देते हुए वो यह समझाने में कामयाब हुए हैं कि स्वयं का स्तर ऊंचा बनाये रखने के लिए अपने सम्मान के साथ जीना कितना जरूरी है. साथ ही उन्होंने अन्य जीवन मूल्यों जैसे निष्पक्षता, समानुभूति और सत्यनिष्ठा का भी बारीकी से विश्लेषण किया है.

एक के बाद मिलती असफलताओं, तकलीफों और कुंठाओं से निपटने में कई बार लोग टूट जाते हैं और अपनी प्रतिष्ठा तक दांव पर लगा देते हैं. ऐसी परिस्थितियों में स्वयं को संभालना ज्यादा जरूरी होता है. इन विपरीत परिस्थितियों में आने वाले नकारात्मक विचारों से कैसे निपटें, यह इस किताब में कई बिंदुओं के साथ समझाया गया है. जीवन में सफलता और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सिद्धांत, वफ़ादारी और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरतों को विस्तार से बताया गया है. किताब के बीच में हर सेक्शन के बाद एक कॉलम दिया गया है जिसमें अपने नियोजित विचार लिख कर आगे अमल में लाया जाए.

जीवन में हार और अवसाद के प्रमुख कारणों में से एक यह भी है कि जल्दबाजी या भावावेश में लोग गलत लोगों को अपना आदर्श बना लेते हैं. दिग्भ्रमित होकर गलत रास्ते पर चले जाने के बाद लौटने के विकल्प बहुत कम बचते हैं. इसलिए मार्गदर्शक चुनते समय सावधान रहने की सलाह देते हैं शिव खेड़ा.

Advertisement

किताब में विशेषः
1. जीवन के उपयोगी तत्व सम्मान और उसके साथ अन्य मूल्यों की तरफ ध्यान खींचा है.
2. भाषा को सरल रखते हुए महत्वपूर्ण विषयों को बिंदुवार समझाया है.
3. किताब में हर विषय के बाद एक कॉलम कार्य योजना बनाने के लिए दिया है.
4. असफलताओं से हार न मानने और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जीने के तरीके बताए हैं.
5. अवसाद में डूबे लोगों के लिए बहुत उपयोगी किताब है.

Advertisement
Advertisement