scorecardresearch
 

The Most Incredible Olympic Stories Review: ओलंपिक की अनकही कथाओं का संसार खोलती एक किताब

ऐसी ही तमाम कहानियों का पिटारा खोलती है नियोगी बुक्स प्रकाशन की अंग्रेज़ी किताबों की पेशकश, पेपर मिसाइल की हाल ही में प्रकाशित एक किताब- द मोस्ट इन्क्रेडिबिल ओलंपिक स्टोरीज़.

Advertisement
X
The Most Incredible Olympic Stories
The Most Incredible Olympic Stories
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लूसियानो वर्निक ने कलमबद्ध किया है ओलंपिक के 120 वर्षों का सफर
  • ओलंपिक से जुड़ी दिलचस्प कहानियों का पिटारा खोलती है ये किताब

ओलंपिक खेलों में भारत का इसबार का प्रदर्शन अबतक का श्रेष्ठतम है. भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल भारतीयों में ओलंपिक खेलों के प्रति उत्साह है बल्कि इस बात की संभावना भी नज़र आती है कि ओलंपिक खेलों के प्रति भारतीय जनमानस में जिज्ञासा भी बढ़ेगी और खेलने की प्रेरणा भी.

Advertisement

ऐसे समय में ओलंपिक में खिलाड़ियों के संघर्षों से लेकर उनकी जीत और प्रतिभागिता की कहानियां काफी अच्छा साहित्य साबित हो सकती है.

ये न केवल ओलंपिक के अतीत में जीत और प्रतिभागिता के बारे में लोगों को जागरूक बना सकती हैं बल्कि लोगों को इस बात का अनुमान भी देने में सक्षम हैं कि कैसे ओलंपिक का इतिहास एक लंबी सतत संघर्ष की कहानी है औऱ कैसे अपनी राष्ट्रीय और पहचान की सीमाओं को लांघकर लोगों ने ओलंपिक में पदक भी जीते हैं और दिल भी. 

ओलंपिक 2020: 'निकल पड़ा है भारत मेरा अब तुम जय-जयकार करो' पदकवीरों के नाम प्रसून जोशी की कविता

ऐसी ही तमाम कहानियों का पिटारा खोलती है नियोगी बुक्स प्रकाशन की अंग्रेज़ी किताबों की पेशकश, पेपर मिसाइल की हाल ही में प्रकाशित एक किताब- द मोस्ट इन्क्रेडिबिल ओलंपिक स्टोरीज़.

Advertisement

लूसियानो वर्निक ने काफी मेहनत से एथेंस-1896 से लेकर रियो ओलंपिक 2016 तक के ओलंपिक के 120 वर्षों के सफर को इस किताब में कलमबद्ध किया है. हर आयोजन पर एक चैप्टर है और इस चैप्टर में उस आयोजन की ऐसी कहानियां हैं जो अप्रकाशित या अनकही हैं. 

'Golden Boy' नीरज चोपड़ा की बायोपिक की चर्चा, यूजर्स बोले- अक्षय कुमार बनेंगे हीरो

20वीं सदी में प्रवेश कराती ये किताब बदलती दुनिया, बदलते खेल, विश्वयुद्ध के बिंब और असर, तानाशाही और लोकतंत्र के आंगनों में खेलों के आयोजन जैसे कितने ही दृश्य समेटे हैं. लेकिन खास बात यह है कि किताब मूलतः छोटे-छोटे किस्सों में खिलाड़ियों की कहानियों पर केंद्रित है और उसे एक थीम के तौर पर पूरी पुस्तक में महसूस किया जा सकता है.

किताब की भाषा हालांकि अंग्रेज़ी है लेकिन इसे सरल और सुंदर तरीके से लिखा गया है और अंग्रेज़ी की सामान्य जानकारी के साथ भी इसे पढ़ने का रस लिया जा सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement