अगर आप थ्रिलर किताबों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक नई किताब जल्द ही रिलीज होने जा रही है. 20 साल के बिलाल सिद्धिकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित होने जा रही है. इस पेपरबैक किताब की कीमत 299 रुपये होगी.
बिलाल ने किताब की कहानी अमेरिकी, भारतीय जासूसों और क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी की असिस्टेंस में लिखी है. किताब की कहानी में एक ब्रिलिएंट एजेंट कबीर पर बलूचिस्तान में एक मिशन के फेल होने पर रॉ छोड़ने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया जाता है.
कबीर किताब की कहानी में अपने दुश्मनों का सामना करते हुए देश को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. बिलाल का ये पहला नॉवेल है.