scorecardresearch
 

20 वर्षीय लेखक ने लिखी क्राइम पर किताब THE BARD OF BLOOD

अगर आप थ्रिलर किताबों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक नई किताब जल्द ही रिलीज होने जा रही है. 20 साल के बिलाल सिद्धिकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित होने जा रही है. इस पेपरबैक किताब की कीमत 299 रुपये होगी.

Advertisement
X
द बॉर्ड ऑफ ब्लड का कवर
द बॉर्ड ऑफ ब्लड का कवर

अगर आप थ्रिलर किताबों के शौकीन हैं तो आपके लिए एक नई किताब जल्द ही रिलीज होने जा रही है. 20 साल के बिलाल सिद्धिकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित होने जा रही है. इस पेपरबैक किताब की कीमत 299 रुपये होगी.

Advertisement

बिलाल ने किताब की कहानी अमेरिकी, भारतीय जासूसों और क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी की असिस्टेंस में लिखी है. किताब की कहानी में एक ब्रिलिएंट एजेंट कबीर पर बलूचिस्तान में एक मिशन के फेल होने पर रॉ छोड़ने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाया जाता है.

कबीर किताब की कहानी में अपने दुश्मनों का सामना करते हुए देश को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. बिलाल का ये पहला नॉवेल है.

Advertisement
Advertisement