scorecardresearch
 

गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है विष्णु शर्मा की ये किताब

जिन्होंने इस देश के लिए, समाज के लिए लगातार संघर्ष किया और बलिदान दिया, लेकिन उनका ये संघर्ष और नामुमकिन सा लगने वाला उनका साहस अलग-अलग कारणों से प्रचलित इतिहास और ऐतिहासिक कहानियों का हिस्सा नहीं बन सका.

Advertisement
X
गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएं
गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएं

Advertisement

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकीं निशां होगा... देश के लिए सबकुछ कुर्बान कर देने का जज्बा महज इन दो पक्तियों को सुनकर आ जाता है, लेकिन हमारे इतिहास के कुछ ऐसे भी शहीद हुए हैं जिनकी चिताओं पर न तो हर बरस मेले लगते हैं और न ही उनका कोई निशान इतिहास की किताबों में शामिल है. देश की आजादी से ऐसे गुमनाम नायकों की कुर्बानी से नई पीढ़ी को वाकिफ कराने की एक कोशिश ब्लॉगर और पत्रकार विष्णु शर्मा ने अपनी किताब ‘इतिहास के गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएं’ के जरिए की है.

25 नायकों की कहानियों को बनाया हिस्सा

इतिहास के छात्र रहे विष्णु शर्मा ने लंबे अध्ययन के बाद 25 ऐसे नायकों की कहानियां अपनी किताब में शामिल की हैं, जिन्होंने इस देश के लिए, समाज के लिए लगातार संघर्ष किया और बलिदान दिया, लेकिन उनका ये संघर्ष और नामुमकिन सा लगने वाला उनका साहस अलग-अलग कारणों से प्रचलित इतिहास और ऐतिहासिक कहानियों का हिस्सा नहीं बन सका. विष्णु शर्मा अपने ब्लॉग के जरिए इन कहानियों को सामने लाते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने इन्हें किताब की शक्ल दी है.

Advertisement

बुक रिव्यू: आम चुनाव पर संपूर्ण किताब है 'मोदी Live'

दिलचस्प बात ये है कि विष्णु शर्मा की किताब के नायकों में आदिवासी, दलित, मुस्लिम, मराठा, राजपूत, बंगाली, पंजाबी सभी शामिल हैं. क्षेत्र की भी कोई सीमा तय नहीं की गई. कुछ महिलाएं भी हैं, वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नायक हैं तो सावरकर से प्रभावित भी. बाजीराव काल से आजादी मिलने तक के चेहरे हैं, लेकिन एक नायक आजादी के बाद का भी है.

गुमनाम गाथाओं पर एक रोशनी

इन गुमनाम नायकों में से एक को शहीद-ए-आजम भगत सिंह अपना गुरु मानते थे और उनकी फोटो जेब में रखते थे और जो भगत सिंह से चार साल छोटी उम्र में ही फांसी चढ़ गए थे. एक 18 साल की वो लड़की भी है, जो बोर्ड टॉपर थी, उसने एक ऐसे क्लब पर धावा बोलकर अपनी जान दे दी, जिसके बाहर लिखा था- इंडियंस एंड डॉग्स आर नॉट एलाउड. एक ऐसा आदिवासी नायक, जिसने जल, जंगल और जमीन का नारा दिया था. एक ऐसा युवक जिसने सबसे बड़े अंग्रेज अधिकारी का गला काट दिया, एक ऐसी विदेशी महिला जिसने भारत का पहला झंडा डिजाइन किया, भारत की नंबर एक यूनीवर्सिटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शुरू करने में टाटा की मदद की.

झंझावातों से जूझते परिवार में बालमन को टटोलती है 'फैमिली लाइफ'

Advertisement

1857 का एक ऐसा नायक, जो 80 साल का था, कई बार अंग्रेजों को हराया, लेकिन जिंदा नहीं पकड़ा गया, उसने अपने एक हाथ से दूसरा हाथ काट दिया था. एक ऐसा नायक जिसे भारत के टाइटैनिक कांड के लिए जाना जाता है, तो भारत में सबसे पहले ‘राइट टू रिकॉल’ का आइडिया देने वाले और भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे बलिदानियों के मेंटर क्रांतिकारी की भी कहानी है. एक ऐसा भी नायक भी है, जिसके बारे में एक ब्रिटिश अधिकारी ने कहा था कि अगर उसकी योजना कामयाब होती तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नहीं बल्कि वो शख्स होता.

लेखक विष्णु शर्मा पेशे से पत्रकार हैं, इतिहास से नेट क्वालिफाइड हैं, एमफिल कर चुके हैं. इंडियन हिस्ट्री पर उनका काम यूट्यूब से लेकर तमाम वेबसाइट्स पर बिखरा पड़ा है. ये उनकी पहली किताब है, इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों और इतिहास पढ़ने वाले छात्रों के लिए सहेजने लायक है. दिल्ली के मशहूर प्रकाशन समूह प्रभात प्रकाशन ने इसे पब्लिश किया है.

Advertisement
Advertisement