जब देश आज़ाद हो रहा था और बंटवारे के लिए सिरफुटौअल चल रही थी तब युवक लोहिया इन घटनाओं को करीब से देख रहे थे. वो इन घटनाओं का हिस्सा थे. उन्होंने बंटवारे की कहानी किसी से सुनी नहीं. कहीं पढ़ी नहीं. सब अपनी आंखो से देखा. जैसे अभी आप ये वीडियो देख रहे हैं. जाने-माने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया उस समय युवा थे और देश की आजादी और बंटवारे के घटनाक्रम को बहुत करीब से देख रहे थे. 1960 में उनकी 'Guilty Men of India's Partition’ नाम से एक किताब प्रकाशित हुई. यह किताब हिंदी में 'भारत विभाजन के गुनहगार’ नाम से उपलब्ध है. 'किताबों की बातें' के इस ऐपिसोड में इसी किताब की बात. देखिए पूरा वीडियो.
While country was close to attain Independence and top phrase in the political corridors was partition of India, an acclaimed socialist Ram Manohar Lohia stood witness to unfolding events. Later in 1960, he scripted his memoirs Guilty Men of Indias Partition. Translated version of the memoir in Hindi, भारत विभाजन के गुनहगार is subject for our series Kitabon ki Batein.