हमसभी अपने जीवन में यात्राएं करना चाहते हैं क्योंकि यहां से वहां जाना, नए लोगों से मिलना और नई-नई जगहें देखना हमें रोमांचित करता है और बहुत-सी नई जानकारियां देता है. इन्हीं वजहों से यात्रा वृतांत पढ़ना भी अच्छा लगता है. 'किताबों की बातें’ के इस ऐपिसोड में हम जिस किताब का जिक्र कर रहे हैं वो हमें घर बैठे दुनियां के दस देशों की यात्रा करवाती है. किताब का नाम है-दिल से मैंने दुनिया देखी. राजकल प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब में लंबे वक्त तक पत्रकार रहे और मौजूदा वक्त में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के यात्रा वृतांत संकलित हैं. देखिए पूरा वीडियो.
Book rewiew of Dil se maine duniya dekhi. Book written by Harivansh.