किताबों की बातें में आज हम बात कर रहे हैं ख्यात व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की किताब 'विकलांग श्रद्धा का दौर' की. इस किताब में दिए व्यंग्यों के जरिए परसाईजी ने 70 के दशक में देश में घटी घटनाओं पर व्यंग्य किए हैं. इस किताब में छोटे-बड़े 41 व्यंग्य हैं.