scorecardresearch
 
Advertisement

किताबों की बातें: साहित्य का 'निर्मल' संसार

किताबों की बातें: साहित्य का 'निर्मल' संसार

हिंदी के जानेमाने साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1929 को शिमला में हुआ था. दिल्ली के सेंट स्टीफेंस से इतिहास में एमए करने के बाद कुछ दिनों तक वहीं पढ़ाया. वर्ष 1959 से 1972 तक यूरोप में रहे तो लगभग यूरोप घूम लिया. रात का रिपोर्टर, एक चिथड़ा सुख, लाल टीन की छत और 'वे दिन' उनके बहुचर्चित उपन्यास हैं. उनका अंतिम अपन्यास 1990 में प्रकाशित हुआ था. निर्मल वर्मा को मूर्तिदेवी पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान पुरस्कार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. देखिए वीडियो

Nirmal Verma was a Hindi writer. He is credited as being one of the pioneers of the 'Nayi Kahani' literary movement of Hindi literature, wherein his first collection of stories, Parinde is considered its first signature.

Advertisement
Advertisement