scorecardresearch
 

साहित्य आज तक: दिल्ली में 12-13 नवंबर को जुटेंगे कलम के दिग्गज, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

देश का अव्वल खबरिया चैनल आज तक देश-दुनिया के तमाम साहित्यप्रेमियों को एक मंच पर लेकर आ रहा है. आगामी 12-13 नवंबर को आप देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों से इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में रू-ब-रू हो सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए पढें पूरा लेख...

Advertisement
X
Sahitya Aajtak
Sahitya Aajtak

Advertisement

देश के नंबर एक खबरिया चैनल के तौर पर शुमार किए जाने वाले आज तक ने देश के भीतर साहित्यिक विमर्श को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 12 और 13 नवंबर को 'साहित्य आज तक' के नाम से एक लिटरेचर फेस्टिवल कार्यक्रम तय किया है. ऐसा जैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. इस फेस्टिवल में जहां एक तरफ भारतीय फिल्म उद्योग की बड़ी और मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगीं. वहीं दूसरी तरफ अपनी लेखनी और हुनर के दम पर देश के बच्चों-युवा और बुजुर्गों के दिल पर राज करने वाले लेखक, कवि, संगीतकार, अभिनेता और कलाकार इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे.

जावेद अख्तर से लेकर मालिनी अवस्थी तक. प्रसून जोशी से लेकर अनुराग कश्यप तक. उदय प्रकाश से लेकर केदारनाथ सिंह तक. मुनव्वर राणा से लेकर राहत इंदौरी तक. स्वानंद किरकिरे से लेकर नजीब जंग तक. सारे दिग्गज अपनी तयशुदा टाइमिंग पर वहां अपनी बात रखेंगे और आप तयशुदा कार्यक्रमों के हिसाब से उनसे रू-ब-रू होकर सवाल-जवाब कर सकते हैं.

12-13 को दिल्ली में लगेगा साहित्य के सि‍तारों का महाकुंभ, देखें पूरा शेड्यूल

Advertisement

दिल्ली के दिल में हो रहा है साहित्यिक समागम...
यह आयोजन दिल्ली के दिल कहे जाने वाले लुटियन जोन में हो रहा है. इंडिया गेट के ठीक बगल में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में इसे आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि रेख्ता भी अपने आयोजन इसी स्थल पर करवाता है. इस साहित्यिक समागम में दाखिला एकदम मुफ्त है. आप खुद को रजिस्टर करें और यहां होने वाले कार्यक्रमों का पूरा लुत्फ उठाएं. इसके अलावा हम आपको बताते चलें कि उपरोक्त दिग्गज हस्तियों के अलावा ऐसे भी कई नाम हैं जिन्हें आप जरूर सुनना चाहेंगे. इसके लिए स्पीकर्स की लिस्ट पर क्लिक करें.

साहित्य आज तक: दिल्ली में 12-13 नवंबर को जुटेंगे कलम के दिग्गज, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

साहित्य का आनंद लेने के साथ-साथ पा सकते हैं लाखों का इनाम...
ऐसा नहीं है कि इस साहित्यिक समागम में आप सिर्फ सांस्कृतिक प्रदर्शनी या थियेटर का लुत्फ उठा सकते हैं. यदि आप खुद भी किस्से-कहानियां लिखने के शौकीन हैं तो यहां एक लल्लनटॉप मुकाबला भी हो रहा है. आप अपनी कहानी यहां आकर लिख सकते हैं. कागज-कलम मौके पर दिया जाएगा. इन कहानियों में अव्वल आने वालों को जहां 1 लाख रुपये मिलेंगे तो वहीं 15 और लोगों को 5-5 हजार रुपये दिए जाएंगे. इतना ही नहीं इन किस्सागो की किताबें हिंदी के टॉप पब्लिकेशन वाणी प्रकाशन के मार्फत छपेंगी.

Advertisement

लल्लनटॉप स्टोरी मुकाबले की पूरी जानकारी- पूरी जानकारी

Advertisement
Advertisement