
साहित्य अकादेमी बाल साहित्य पुरस्कार 2022 के लिए 22 लेखकों और उनकी कृतियों के नाम का ऐलान हो गया है. साहित्य अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में ये नाम फाइनल किए गए. बैठक की अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार ने की.
लेखकों को मिलेगा सम्मान
पुरस्कृत किताबों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए चुना है. नियमानुसार, कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत अथवा सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए स्वीकृत किया. पंजाबी भाषा में इस वर्ष पुरस्कार नहीं दिया जा रहा है. संताली भाषा में पुरस्कार की घोषणा बाद में की जाएगी.
पुरस्कार उन पुस्तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्कार वर्ष के तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष के अंतिम पाँच वर्षों में (अर्थात् 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य) प्रथम बार प्रकाशित हुईं. पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50 हजार रुपये की सम्मान राशि बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान की जाएगी. ये आयोजन 14 नवंबर को नई दिल्ली में किया जाएगा.