scorecardresearch
 

विकास का पूंजीवादी मॉडल प्रकृति के लिए खतरनाक..., बोलीं राज्यसभा सांसद महुआ मांझी

Sahitya AajTak 2022: साहित्यकार से राजनेता बनीं डॉ. महुआ मांझी ने 'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन 'जंगल, जमीन और किरदार' सेशन में अपने साहित्यिक और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज हम विकास का पूंजीवादी मॉडल अपना रहे हैं, जो कि हमारे प्रकृति के लिए खतरनाक है.

Advertisement
X
कार्यक्रम में मौजूद महुआ मांझी.
कार्यक्रम में मौजूद महुआ मांझी.

Sahitya AajTak 2022: साहित्य आजतक के मंच पर राजनेता, साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. महुआ मांझी ने कहा कि विकास का पश्चिमी मॉडल प्रकृति के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति को जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए, न कि लोभ और लालच के हिसाब से. आज कार्यक्रम में दूसरे दिन 'जंगल, जमीन और किरदार' सेशन की शुरुआत लोक गीत पधारो म्हारे देश से हुई. 

Advertisement

साहित्य के जरिए लड़ रही आदिवासियों की लड़ाई

झारखंड के आदिवासी समुदाय पर बात करते हुए राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि जहां-जहां यूरेनियम की खदानें हैं, वहां रेडिएशन शुरू हो जाता है. यूरेनियम की खदानें सभी जगह आदिवासी इलाकों में ही हैं. चाहे वो भारत हो, अमेरिका हो या कोई और देश. झारखंड का आदिवासी समुदाय भी इससे पीड़ित है. इसलिए मैंने आदिवासियों की लड़ाई साहित्य के माध्यम से शुरू की, जो अब राजनीतिक भी हो गई है.

महुआ मांझी
महुआ मांझी.

यूरेनियम एक खतरनाक सांप

सांसद और साहित्यकार महुआ मांझी ने कहा कि यूरेनियम एक ऐसा खतरनाक पदार्थ है, जो एक बार जमीन से बाहर आने के बाद लाखों साल तक नुकसान करता रहता है. उन्होंने कहा कि इसीलिए आदिवासी कहते हैं कि यह एक ऐसा सांप है, जिसे जमीन के अंदर पड़े रहने दो. अगर बाहर निकालोगे तो यह जहरीला सांप डस लेगा. महुआ मांझी ने कहा कि आज झारखंड की खदानों से निकला यूरेनियम पूरे देश में सप्लाई किया जा रहा है.

Advertisement

आदिवासी हमसे ज्यादा शिक्षित

देश में आदिवासियों के वर्तमान हालात और प्रकृति से उनके जुड़ाव पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए महुआ मांझी ने कहा कि 
"हम सोचते हैं कि हम सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं, जबकि मुझे लगता है कि आदिवासी ही सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं, क्योंकि उनके पूर्वजों ने जो मौखिक रूप से ज्ञान दिया है, वो हमारे पास नहीं है.

महुआ मांझी ने कहा कि आदिवासियों के पास प्रैक्टिकल ज्ञान हमसे कहीं ज्यादा है. वो जानते हैं कि किस तरह प्रकृति के बीच और प्रकृति के साथ मिलकर रहना है . उनके पूर्वजों ने लोकगीत और लोककला के माध्यम से कई तरह के भौतिक ज्ञान का हस्तांतरण किया है." उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति का इस्तेमाल करना है, उस पर अति नहीं.

समुद्र मंथन की कहानी से प्रेरित है उपन्यास 'टमरंग गोड़ा नीलकंठ'

महुआ मांझी ने अपने उपन्यास 'टमरंग गोड़ा नीलकंठ' पर बात करते हुए कहा कि इसके नाम पर हमेशा सवाल होता रहा है. इस उपन्यास का नाम समुद्र मंथन की कहानी से प्रेरित है. जिस तरह से समुद्र मंथन के बाद अमृत असुरों ने पिया और विष को नीलकंठ शिव ने पिया, उसी तरह आज हम सभी असुर हैं.

महुआ मांझी ने कहा कि इस प्रकृति से प्राप्त अमृत तो हम पी ले रहे हैं, जबकि विष को आदिवासियों के लिए छोड़ दे रहे हैं. हम अपनी सुविधाएं और ऐशो आराम के लिए हजारों गांवों को उजाड़ देते हैं. इस तबाही का हम अंदाजा भी नहीं लगाते हैं. हमें हमेशा अमृत का ही नहीं, बल्कि हमें विष का भी पान करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement