scorecardresearch
 

फिल्म या OTT, एक्टर्स कहां से कर रहे ज्यादा कमाई? गुलशन देवैया ने कही ये बात

साहित्य आजतक 2024 में गुलशन देवैया गेस्ट बने. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म That Girl in Yellow Boots से डेब्यू किया था. उन्हें ये रोल कैसे मिला था? ओटीटी और फिल्मों में कहां ज्यादा कमाई होती है? अपने फ्यूचर को लेकर वो क्या सोचते हैं? इन सबके जवाब गुलशन ने दिए हैं.

Advertisement
X
गुलशन देवैया (Credit: K Asif)
गुलशन देवैया (Credit: K Asif)

साहित्य आजतक 2024 के दूसरे दिन एक्टर गुलशन देवैया ने शिरकत की. उन्होंने अपनी गायिकी से समां बांधा. 'तौबा तौबा' गाने पर डांस भी किया. गुलशन ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको एंटरटेन किया. उन्होंने अपने करियर, फिल्मों को लेकर पैशन और ओटीटी वर्सेज बॉलीवुड डिबेट बात की.

Advertisement

कैसे मिली अनुराग कश्यप की फिल्म
अपने करियर पर बोलते हुए गुलशन ने कहा- मेरा डेब्यू अनुराग कश्यप की फिल्म That Girl in Yellow Boots से हुआ था. मुंबई शिफ्ट होने के बाद कल्कि से दोस्ती हो गई थी. तब अनुराग अपनी फिल्म के लिए एक रोल तलाश रहे थे. कल्कि के दोस्तों के साथ मैं रहता था. कल्कि ने मेरे नाटक देखे थे. उन्होंने मुझे अनुराग को रिकमेंड किया था. जब पहली बार अनुराग से मिला तो लगा था वो मुझे लेंगे.

गुलशन ने बताया वो कैसे फिल्में सलेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा- शुरुआत के सालों में मैं इंट्यूशन पर जाता था. बाद में सोचने लगा कि क्राफ्ट और करियर दोनों के लिए सोचना होगा. फिर मैंने अपने लिए फैसला लिया. अब इतने सालों बाद एक्सपीरियंस की वजह से फैसले लेने में आसानी होती है.

Advertisement

ओटीटी या फिल्में क्या बेहतर है?

फिल्में मेरे बचपन का प्यार है. उसकी तरफ मैं बायस्ड होंगा. फीचर फिल्मस मेरे लिए सबसे ऊपर हैं. लॉन्ग फॉर्मेंट स्टोरी टेलिंग ओटीटी के बाद होने लगी है. उन्हें टीवी के अलावा दूसरा माध्यम मिला है. टीवी पर लिमिटेशन है. फीचर लेंथ में आप हर किरदार पर फोकस नहीं कर सकते.

ओटीटी या फिल्म में बेहतर पैसे कहां मिलते हैं?

गुलशन ने कहा- ये प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है. मार्केट पर भी. काफी उतार चढ़ाव आते रहते हैं. अभी फिल्में अच्छा नहीं कर रही हैं तो थियेट्रिकल रिलीज के फंड टाइट किए हुए हैं.

एक्टिंग के अलावा और क्या करेंगे?

कई लोगों ने कहा कि आप डायरेक्ट कर सकते हो. लेकिन मुझे एक्टिंग में ही मजा आ रहा है. शायद कभी आगे करू लेकिन अभी कुछ सोचा नहीं है. मैं अपने सपने को जी रहा हूं. बचपन में सोचा था हिंदी सिनेमा में एक्टर बनूंगा अब वो कर रहा हं. इससे बेहतर क्या होगा.

इरफान खान संग काम करने की अधूरी रही इच्छा
गुलशन ने बताया कि वो इरफान खान के साथ काम करना चाहते थे. वो कहते हैं- एक्टिंग की समझ उनको देखकर आई. उनकी फिल्म हासिल देखी. वो अनप्रेडिक्टेबल थे. कमाल का उनका काम था. मैं उनसे मिला था. वो मेरे बारे में जानते थे. मेरी सराहना करते थे. जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा तो लगा कोई अपना गया. गुलशन ने कहा वो एक्ट्रेस साई पल्लवी संग काम करना चाहते थे. उनके साथ केमिस्ट्री अच्छी लगेगी. 

Advertisement

कभी रोमांटिक हीरो बनेंगे?

कभी चॉकलेट बॉय का रोल प्ले करना चाहेंगे? इस पर गुलशन ने कहा ऐसा कभी सोचा नहीं. जब आता है कोई ऐसा रोल तोसोचूंगा. अगर मुझे किसी रोल को करने में इंटरेस्ट होगा तो मैं करूंगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement