scorecardresearch
 

बेटी से डरते हैं जावेद अख्तर! बोले- गली बॉय जब बनी तो यकीन नहीं था जोया करेंगी इंसाफ

जावेद ने बेटी जोया की तारीफों के खूब पुल बांधे और साथ ही बताया कि वो उनसे कितना डरते हैं. जावेद ने बेटी को टास्क मास्टर तक बता डाला. साथ ही जावेद ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं था कि जोया गली बॉय जैसी फिल्म बना पाएंगी. जावेद ने कहा- बोलने की तो हिम्मत नहीं थी मुझमें. मगर जब मैंने वो फिल्म देखी तो मुझे तो लगा जैसे सारी जिंदगी वो स्लम में रही है.

Advertisement
X
जावेद अख्तर, जोया अख्तर
जावेद अख्तर, जोया अख्तर

द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर कहानी सबकी खूब चर्चा हो रही है. उतने ही सवाल मेकर्स से भी पूछे जा रहे हैं. साहित्य आजतक में जावेद अख्तर, जोया अख्तर पहुंचे. बातचीत के दौरान पिता-बेटी का बेहद ही खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला. जावेद ने बताया कि वो अपनी बेटी जोया से कितना डरते हैं. साथ ही जोया ने जब गली बॉय बनाई तो वो बेहद हैरान रह गए थे. 

Advertisement

टास्क मास्टर हैं जोया

जावेद ने बेटी जोया की तारीफों के खूब पुल बांधे और साथ ही बताया कि वो उनसे कितना डरते हैं. जावेद ने बेटी को टास्क मास्टर तक बता डाला. जावेद ने कहा- मैं पुनर्जन्म मानता नहीं हूं, मेरा ख्याल है कि अगर पुनर्जन्म होता है, तो जो टास्क मास्टर हुआ करते थे. जो कोढ़े मारकर गुलामों से पत्थर ऊपर करवाया करते थे, तो जोया मेरी बेटी टास्क मास्टर रही होगी किसी पिरामड पर. और कोढ़े मार-मारकर वो आपसे लिखवा ही लेती है जो उसे चाहिए. पिता की बातों पर रिएक्ट करते हुए जोया ने कहा- ये बढ़ा चढ़ाकर बोल रहे हैं. 

इसके बाद जब जोया से पूछा गया कि जावेद अख्तर की बेटी होना भी तो मुश्किल काम है? तो बीच में टोकते हुए जावेद ने कहा- मुझसे नहीं पूछ रहे हैं. इनका बाप होना कितना मुश्किल है. आगे जावेद ने बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि - आमतौर पर लोग कहते नहीं हैं, लेकिन मेरे ख्याल में ये सब कहना चाहिए. मेरी बेटी जोया एक बेहतरीन फिल्म मेकर है. इंडस्ट्री में ज्यादातर डायरेक्टर्स ऐसे हैं जो लॉस्ट एंड फाउंड पर फिल्म बनाते हैं, एक हैं जो रोमांटिक ड्रामा बनाते हैं, एक हैं जो बड़ी कामयाब फिल्म बनाई उन्होंने एक लाइन पर. जोया जो हैं उन्होंने हर तरह की फिल्म बनाई है. 

Advertisement

स्लम को घोल के पी गईं जोया

इसी के साथ जावेद ने कहा- गली बॉय जब इन्होंने बनाई तो लगा बैंडस्टैंड में रहती हो, छुट्टियों लंदन जाती हो, हांगकांग जाती हो. कहां ये तुम फिल्म बनाओगी. बोलने की तो हिम्मत नहीं थी मुझमें. मगर जब मैंने वो फिल्म देखी तो मुझे तो लगा जैसे सारी जिंदगी वो स्लम में रही है. इसने स्लम्स को घोल के पी लिया था. बारीक से बारीक से बातें जो कैरेक्टर्स की है वो इसने रिलेट की हैं, दिखाई हैं. मैं ये कहने में शर्माउंगा नहीं कि मैं बाप हूं कैसे बोलूं. ये पहली फिल्म मेकर है जिसके कैरेक्टर में थर्ड डायमेंशन होता है. वो सिर्फ कहानी को सर्व नहीं कर रहे होते हैं. उसमें जिंदा इंसान होते हैं. यही आप इस फिल्म में भी देखेंगे. आर्चीज जिसने नहीं पढ़ी है, वो भी रिलेट करेंगे. क्योंकि सारे कैरेक्टर्स आपको रियल दिखाई देंगे. 

द आर्चीज फिल्म फेमस कॉमिक्स आर्चीज की कहानी से इंस्पायर्ड है. फिल्म सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहुजा, खुशी कपूर, अदिती डॉट, युवराज मेंडा लीड रोल में हैं. फिल्म को जोया ने लिखा और डायरेक्टर किया है. वहीं अंकुर तिवारी, शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement