scorecardresearch
 

जल्द मिलेगी खुशखबरी, शादी पर बोले स‍िंगर जुबिन, बताया सगाई की तस्वीर का सच

'साहित्य आजतक 2023' के मंच पर सिंगर जुबिन नौटियाल गेस्ट बने. उन्होंने अपनी सगाई की वायरल फोटो पर रिएक्ट किया. शादी के सवाल पर सिंगर ने कहा- इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिलता. लेकिन घरवालों को मेरी शादी की टेंशन हैं. वो प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन जल्द ही आपको गुडन्यूज मिलेगी.

Advertisement
X
जुबिन नौटियाल (क्रे़डिट-चंद्रदीप कुमार)
जुबिन नौटियाल (क्रे़डिट-चंद्रदीप कुमार)

'साहित्य आजतक 2023' के कार्यक्रम में जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपने सुपरहिट गानों को गाया. इवेंट में जुबिन ने म्यूजिक करियर, सगाई की वायरल फोटो, शादी, बचपन के किस्सों को बताया. सिंगर ने पिता को अपना गुरु कहा. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जुबिन ने खुलकर बात की. जानते हैं सिंगर ने क्या-क्या कहा.

Advertisement

बिजनेसमैन पिता कैसे बने जुबिन के गुरु?
जुबिन ने कहा- मुझे लगता है गुरु सिर्फ वो नहीं होता जो आपको कुछ 1 चीज सिखाता है. गुरु वो होता है जो आपको जीवन सिखाता है. अगर आप जीवन सीख गए तो बहुत सारी चीजें साथ में सीख जाएंगे. इसलिए मेरा मानना है पिता मेरे गुरु हैं, उन्होंने मुझे जीवन का रस सिखाया है. उन्होंने कहा है कि कुछ भी बड़ा बनने से पहले अच्छा इंसान बनना जरूरी है. ईमानदारी और सच्चाई से जब तक आगे बढ़ोगे तो रास्ते में आने वाले पड़ाव की टेंशन नहीं होगी. नीयत सबसे जरूरी चीज होती है जो पिता ने मुझे सिखाया. मैं बचपन में शरारती बहुत था. सारे खिलौने तोड़ देता था. बहनों की बार्बी डॉल की गर्दन काटी, इसके लिए मुझे बहुत मार पड़ी थी. शायद संगीत मेरी जीवन में सुकून लेकर आया. 

Advertisement

जुबिन की नई कोशिश
मैंने एक एलबम निकाली है. इसमें 6 गाने हैं, एलबम का नाम है 'तुम आए हो तो'. मैंने पहली बार इसे अपने चैनल पर इंडिपेंडेंटली रिलीज किया है है. एक आर्टिस्ट के लिए बड़ी बात है अपने चैनल पर चीजें रिलीज करना. आप सबका आशीर्वाद चाहिए. 6 गानों को बैक टू बैक लगाएंगे तो फिल्म बन जाती है. इसे सिनेमैटिक म्यूजकिल भी कह सकते हैं.

''अब हम प्लेबैक सिंगिंग के दौर से काफी आगे निकल गए हैं. अब एक इंसान गांव से बैठकर भी अपना गाना रिलीज कर सकता है. आर्टिस्ट का जनता के साथ डायरेक्ट कनेक्ट हो चुका है. लोगों के साथ डायरेक्ट कनेक्ट करके अच्छा लगता है.'' जुबिन ने साहित्य आजतक के मंच पर अपनी एलबम का एक गाना सुनाया. 

भक्ति गीत गाने पर क्या बोले?
मैंने कभी सोचा नहीं था मैं भक्ति गानों को इतने बड़े स्केल पर गाऊंगा. इसके लिए मैं म्यूजिक लेबल टी-सीरीज और इसके हेड भूषण कुमार को इसका श्रेय दूंगा. आज लोग मेरे गानों से अपनी सुबह शुरू करते हैं. सुबह-सुबह लोगों का मुझे आशीर्वाद मिलता है.

सगाई का क्या है सच?
कुछ महीनों पहले जुबिन की सगाई की फोटो वायरल हुई थी. इस बारे में सवाल सुनकर वो शरमाने लगे. उन्होंने तस्वीर की सच्चाई बताते हुए कहा- मैंने एक म्यूजिक वीडियो किया था. उसमें मेरी शादी हो रही थी. मेरी दोस्त निकिता दत्ता से शादी हो रही थी. म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन में गाने के कुछ फिटेज निकले और एक चीज से दूसरी चीज हुई, फिर सबको लगा कि मेरी सगाई हो गई. इस बात को सालभर से ज्यादा हो गया है. मैं आज तक सफाई दे रहा हूं. जुबिन ने कहा इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिलता. लेकिन घरवालों को मेरी शादी की टेंशन हैं. वो प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन जल्द ही आपको गुडन्यूज मिलेगी.

Advertisement

क्यों जुबिन के रीमिक्स सॉन्ग होते हैं हिट?
जुबिन ने कहा- जब भी मैंने किसी रीक्रिएशन को हाथ लगाया है मैंने कभी ओरिजनल से बेटर गाने की कोशिश नहीं की. मैंने ओरिजनल गाने को सेलिब्रेट किया है. बताया कि मैं इस गाने को कितना पसंद करता हूं. ईमानदारी से गाया. शायद इसलिए मेरे रीमेक गानों को पसंद किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement