फेमस सिंगर मीका सिंह ने आजतक के साहित्य आजतक के मंच पर खूब धमाल मचाया. उन्होंने फैंस के मनपसंद के कई गाने गाए, साथ ही स्टेज पर से ही बहुत से टॉन्ट भी किए. मीका ने सिंगर उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर भी तानाकशी की. मीका ने लखनऊ शहर की तारीफ की और कहा कि लोगों का वक्त आता है मेरा दौर चल रहा है.
मीका ने उड़ाया मजाक
मीका जब स्टेज पर गा रहे थे तो उनके पास दो बच्चियां सेल्फी लेने आईं. तब उन्होंने उदित को याद करते हुए मैं सेल्फी लेते हुए वैसे काम नहीं करता. अरे उदित जी. बीच-बीच में मीका कई बार हंसी मजाक में टॉन्ट करते रहे. इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ स्टेज पर गाना गाया और मस्तीभरे अंदाज में कई फैंस के साथ डांस भी किया.
बता दें, पिछले दिनों उदित नारायण के वीडियो वायरल हुए थे, जहां वो सेल्फी लेने वाली फैन को किस करते नजर आए थे. उनकी खूब किरकिरी हुई थी. मीका ने इसी पर चुटकी ली.
मीका ने लखनऊ में साहित्य आजतक की शाम को खूब समां बांधा. उन्होंने अपने से लेकर बाकी कई सिंगर्स के खूब सारे गाने गाए. वहां बैठी ऑडियन्स ने खूब मजा किया. मीका ने सुबह होने न दे, सावन में लग गई आग, पुष्पा पुष्पा, चिंता ता चिता चिता, पुंगी बजाकर जैसे कई गानों से माहौल ही बदल दिया. मीका ने अपना सबसे पुराना गाना गबरू भी गाया और कहा कि यही मेरी सफलता है, ये गाना सुनकर आज भी लोग झूम उठते हैं. गाना गाने से पहले मीका बोले- लोगों का वक्त आता है, मेरा दौर है.
उन्होंने सिंगर सोनू निगम के भी गाने गाए और उनकी प्रशंसा की. इसी के साथ साहित्य आजतक 2025 का भी समापन हुआ. बता दें, मीका अक्सर ही ट्रेंडिंग मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. हाल ही में रणवीर इलाहबादिया के अश्लील जोक्स वाली कंट्रोवर्सी पर भी मीका ने राय देते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने रोका तक नहीं. जोक्स को वाहियात बताते हुए मीका ने सवाल खड़े किए थे.