scorecardresearch
 

'मोदी साहब की बहुत इज्जत करता हूं, मेरा वोट उनके नाम है', पीयूष मिश्रा का ऐलान

पीयूष मिश्रा ने अपने जाने-पहचाने अंदाज ने आजतक से दिल खोलकर बातें की. उन्होंने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े फैन हैं. पीयूष ने साथ ही जिक्र किया कि कैसे उनकी विचारधारा बदली. पीयूष ने अपने पुराने दिनों को याद कर कहा कि बदमाश हैं वो लोग, खून पी लिया था मेरा.

Advertisement
X
पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा

पीयूष मिश्रा हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो जहां भी जाते हैं, अपनी बातों से एक छाप छोड़ जाते हैं. लेकिन इस बार वो कुछ ऐसा कह गए, जिसने सभी के कान खड़े कर दिए. आजतक से बातचीत के दौरान पीयूष अपने पॉलिटिकल व्यूज को शेयर किया, साथ ही ये भी बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने बड़े फैन हैं. वहीं एक्टर-सिंगर-राइटर ने ये भी उगल दिया कि वो किसे वोट देने वाले हैं. उनके बदले तेवर-कलेवर को देख लोग भी हैरान रह गए. 

Advertisement

कैसे लेफ्ट से राइट विंग में आए पीयूष

पीयूष ने कबूल किया कि वो वामपंथी रहे हैं. उन्होंने जमकर सरकार की खिलाफत की है. लेकिन अब वो ऐसे नहीं हैं. वो उनकी गलती रही है. सुधीर चौधरी ने पीयूष से पूछा- आप कबूल करते हैं, आप पहले वामपंथी थे. वामपंथ की तरफ जब आप गए तो वो आपसे एक बड़ी गलती हो गई?

जवाब में पीयूष ने कहा- नहीं, नहीं गलती नहीं. अच्छा हुआ, काम हो गया उस चक्कर में. काम बाहर नहीं आया, दरअसल ये गलती हो गई. हुस्ना, घर, ईद बगल में चांद, ये सब मैं बहुत पहले लिख चुका था. लेकिन उस समय क्या था, एक काम खत्म करो, फिर दूसरा काम करो. इन गानों को बाहर लाने की हिम्मत जो है मेरी 2010 में हुई.  2012 में जो है कोक स्टूडियो आया. 2009 में गुलाल बनी. 2013 में कोक स्टूडियो पार्ट 3 आया, ये गानों को जो है बाहर लाने की कोशिश हुई, तब कहीं जाकर ये गाने बाहर आए. वामपंथी था मैं, बिल्कुल था, लेकिन उसके बाद में...बदमाश हैं ये लोग. बहुत बदमाश हैं. अरे खून पी लिया मेरा. खून पी लिया मेरा यार. हां...!!!

Advertisement

पीएम मोदी के फैन 

इसके बाद पीयूष ने बताया कि वो कैसे वो किसे वोट देने वाले हैं, और क्या है उनकी विचारधारा. पीयूष बोले- मैं मोदी साहब की बड़ी जबरदस्त इज्जत करता हूं. बहुत पसंद करता हूं. 2014 से लेकर 2023 तक हिंदुस्तान में जो कुछ भी हुआ है, वो चमत्कारी है. नहीं, लेकिन मैं बीजेपी का समर्थक नहीं हूं. मैं बीजेपी का नहीं हूं, कांग्रेस का नहीं हूं, लेकिन मेरा वोट जो है क्योंकि मोदी जी बीजेपी में हैं, इसलिए मेरा वोट बीजेपी को जाएगा. सिर्फ इसलिए. एक व्यक्ति के तौर पर मैं उस बंदे की बहुत इज्जत करता हूं. भक्त तो मैं अपने ईश्वर का छोड़ किसी का भी नहीं हूं. अंधभक्त तो मैं किसी का भी नहीं हूं. 

'मूड नहीं था, तो मुंबई नहीं गया'
पीयूष के बारे में ये मशहूर है कि उन्होंने थिएटर पर ध्यान देने के लिए 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्म छोड़ दी थी. हालांकि, शनिवार को साहित्य आजतक के मंच पर पीयूष ने कहा कि उनकी इस बात को थोड़ा ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर भी कहा जाता है. उस समय उनका बस मुंबई जाने का मूड नहीं था. पीयूष ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ मंदिर हैं जहां आप सर झुकाते हैं तो काम मिलना, काम करना आसान हो जाता है. लेकिन उन्हें इस तरह काम करना पसंद नहीं था. आज के दौर में आ रहीं 'पठान', 'जवान' जैसी फिल्मों पर पीयूष ने कहा कि बहुत से लोग जो इस तरह के सिनेमा की आलोचना करते हैं, उन्हें मौका मिले तो वे लपककर ऐसी फिल्में कर लेंगे.  

Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार पर भी बोले पीयूष 
कुछ दिन पहले ही क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार ने भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ दिया. इस बारे में बात करते हुए पीयूष ने कहा, 'हमने उन्हें हराया है.' उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम 140 करोड़ लोगों ने उन 11 लोगों माथे पर बन्दूक टिका दी कि तुम्हें जीतना है. जबकि ये बात वो हम सब से कहीं बेहतर जानते हैं. उन्होंने कहा कि एक मैच के पीछे इतना शोर-शराबा ऐसा है जैसे क्रिकेट मैच न हो 'लड़के की बरात' हो! 

जब पत्नी के सामने रह दी अपनी सारी सच्चाई
पीयूष ने बताया कि उनकी कई गर्लफ्रेंड रहीं. उनका लाइफस्टाइल बहुत अच्छा नहीं रहा और उन्होंने कभी अपनी पत्नी को पैसे कमाकर नहीं दिए. उनके तौर तरीकों से एक वक्त ऐसा भी आया जब निजी जीवन में तनाव का माहौल बन गया. पीयूष ने बताया कि तब उन्हें किसी ने सलाह दी कि उन्हें अपनी पत्नी के आगे सबकुछ सच-सच बता देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सच बोलने से कभी कोई नुक्सान नहीं होता. उस समय के लिए लग सकता है कि शायद हो जाएगा, लेकिन आगे के लिए ये बहुत सही रहता है.' 

Advertisement

पीयूष ने बताया कि एक शाम उन्होंने अपनी पत्नी के आगे अपना दिल खोलकर रख दिया कि उन्होंने जीवन में क्या-क्या किया है. उन्होंने पत्नी को ये भी साफ बता दिया कि शादी के बाद भी किन-किन लड़कियों के साथ उनका सबंध रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे लग रहा था कि आज की रात तलाक हो जाएगा. उसने कहा कि उसे बुरा लग रहा है कि मैंने इस तरह की गलतियां कीं. लेकिन फिर भी इस बात की खुश है कि मैंने खुद को साफ कर लिया. और उसने दोनों बाहें फैलाकर फिर से मेरा स्वागत किया.' आज की पीढ़ी को पीयूष ने यही मैसेज दिया कि अगर कुछ गलतियां हो भी जाती हैं तो पार्टनर के आगे दिल खोलकर सच रह देना चाहिए. इससे मन हल्का हो जाता है और समय के साथ सब बेहतर भी हो जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement