रैपर बादशाह को लाइव सुनने का क्रेज फैंस के बीच अलग ही है. साहित्य आजतक 2024 में 22 नवंबर को रैपर ने शिरकत की तो उन्हें देखने के लिए कई दर्शकों की भीड़ उमड़ी. इस बार बादशाह इवेंट में बतौर म्यूजिकल गेस्ट नहीं आए थे. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग अपनी दोस्ती, दिलजीत दोसांझ संग बॉन्ड सहित कई चीजों के बारे में बात की. शुक्रवार की शाम को खास बनाने के लिए बादशाह ऑडियंस के बीच भी उतरे और उन्होंने गाने गाते हुए डांस भी किया.
इस सेशन के मॉडरेटर नवजोत कौर और विक्रांत गुप्ता थे. दोनों के साथ मिलकर रैपर बादशाह ने खूब मस्ती की. बादशाह से पूछा गया कि इंजीनियर बनने वो गए थे, तो बैड बॉय कैसे बन गए? इसपर बादशाह ने कहा, 'मैंने दुनिया की नजरों में पहली ही जीरो कर उम्मीदें. मैंने कहा कि मैं जैसा हूं वैसा ही हूं.'
शाहरुख ने दिया था खास तोहफा
इसके बाद बादशाह ने शाहरुख खान के बारे में बात की. रैपर कई बार बता चुके हैं कि उन्होंने अपने असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह को बदलकर स्टेज नेम बादशाह रखा था. ये नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से प्रेरित है. बादशाह, शाहरुख के बड़े फैन हैं. किंग खान के लिए एक गाना गाने पर बादशाह को एक खास तोहफा भी मिला था. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख सर के लिए एक गाना किया था. उन्होंने कहा- फीस क्या होगी तेरी. मैंने कहा- फीस नहीं लूंगा. उन्होंने कहा- कुछ तो लेना पड़ेगा. मैंने कहा कि प्लेस्टेशन 5 चाहिए. वो इंडिया में नहीं आया है. शाहरुख सर के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. तो उन्होंने मुझे दे दिया. मेरे पास आज भी उनका मैसेज है. उन्होंने कहा था तेरा सामान घर आ गया है, ले लेना.'
हानिया आमिर से क्या है रिश्ता?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रैपर बादशाह का नाम लंबे वक्त से जुड़ रहा है. दोनों को पिछले साल से साथ देखा जा रहा है. उन्होंने दुबई में अपनी मुलाकात के बाद पहली बार फोटो शेयर की थीं. इन फोटोज ने इंटरनेट पर खूब आग लगाई. जब बादशाह से पूछा गया कि वो दुबई की गलियों में 'वे हानिया' गाना खूब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'दुबई की गलियों में रहने दो इस गाने को.' इसके बाद हानिया संग अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं बहुत अच्छी दोस्त है. बहुत अच्छा कनेक्ट है. मस्ती करते हैं जब भी मिलते हैं. वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. इक्वेशन बहुत अच्छी है. ये बात लोग नहीं समझते. लोग समझ लेते हैं जो उन्हें समझना है.'
इमोशनल इंसान हैं बादशाह
बादशाह ने यहां अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी बात की. रैपर ने कहा कि वो डिसिप्लिन वाले इंसान नहीं है. हर आर्टिस्ट अलग होता है. लेकिन उनका मानना है कि ज्यादातर आर्टिस्ट डिसिप्लिन वाले नहीं होते. बादशाह ने कहा, 'अगर मैं डिसिप्लिन वाला होता तो आर्मी ऑफिस बन जाता. मेरे पापा चाहते थे कि मैं आई एस बनूं.' साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं, रिजर्व्ड हूं, शर्मिला हूं. इतनी पब्लिक के सामने मुझे बोलने में डर लगता है. यहां ये आदित्य नहीं बैठा, ये बादशाह बैठा है, इसलिए मैं बोल पा रहा हूं.'
'दारू बेचनी बंद करो, फिर गाने भी बंद हो जाएंगे'दिलीजीत के सपोर्ट में बोले बादशाह
सेशन के दौरान बादशाह ने सिंगर दिलजीत दोसांझ संग अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा, 'दिलजीत पाजी मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखते हैं. वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं. जब भी मेरी लाइफ में कोई प्रॉब्लम होती है तो वो मेरा साथ देते हैं. उनसे सीखने को बहुत मिलता है.'
कुछ दिन पहले हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ विवादों में फंस गए थे. सरकार ने उन्हें शराब पर गाने गाने से मना किया था. इसका जवाब दिलजीत दोसांझ ने दिया था. साहित्य आजतक 2024 के दौरान बादशाह से इसे लेकर उनके विचार पूछे गए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है (दिलजीत) बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. आप उनको कह रहे हो कि दारू पर गाने नहीं बनाने और आप दारू बेच रहे हो. क्यों नहीं बनाने. एक जो आर्टिस्ट होता है वो समाज का प्रतिनिधित्व करता है. तभी भी वो रेलेवेंट होते हैं. तभी दुनिया उन्हें प्यार करती है. क्योंकि कहीं न कहीं वो बोलता है जो दुनिया बोलना चाहती है. लेकिन जो भी दिक्कत है, देखिए सरकार के सामने कोई दिक्कत होंगी, जो आम आदमी नहीं समझता. लेकिन मैं उनकी (दिलजीत) बात से सहमत हूं. मतलब अगर आप चाहते हैं कि वो गाने न गाएं तो वो चीज होनी ही नहीं चाहिए समाज में.'
बादशाह से ये भी पूछा गया- पंजाब में पिछले दिनों बहुत विवाद हो रहा था कि बंदूक के इस्तेमाल पर गाने नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर कुछ बैन लगे थे. इसपर रैपर ने कहा, 'देखिए मुझे लगता है कि बचपन से ही हम ऐसी जगह में हैं, हम ऐसी जगह से आते हैं जो machismo, alpha male को रिप्रेजेंट करता है. अब जैसे डिवाइन हैं, डिवाइन रैप करते हैं गली के बारे में. हम बड़े ही ऐसे हुए हैं. हमारी शादियों में ही गोलियां चलती हैं. अगर पिस्तौल न चले तो शादी नहीं होती. मैं इसको प्रमोट नहीं कर रहा, लेकिन यही कल्चर हमने देखा बड़े होते हुए देखा है और हम इसी के बारे में लिख भी देते हैं.'
हनी सिंह से पैचअप पर कही ये बात
बादशाह बात कर रहे थे कि उनका बॉन्ड इंडस्ट्री में किससे अच्छा है. उन्होंने रैपर रफ्तार, सिंगर दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन समय रैना का नाम लिया. इस बीच ऑडियंस में से किसी ने कहा कि बादशाह की बॉन्डिंग हनी सिंह के साथ अच्छी है. इसपर बादशाह ने कहा, 'हां, उनके साथ भी अच्छी है.' पैचअप की बात पर बादशाह ने कहा- हो गया अब जो हो गया. रात गई बात गई. हनी सिंह एक साथ गाना बनाने पर बादशाह ने कहा, 'गाना फिर मैं बनाऊंगा. क्योंकि अच्छे गाने... गाना रिलीज करेंगे तो अच्छा रिलीज करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मैं सही में मैं सभी को ऑल द बेस्ट विश करूंगा. ये पार्ट है. ये कल्चर रहा है. ये नोकझोंक चलती रहती है. लेकिन इंडस्ट्री बहुत बड़ी है कि हम सभी को पाल पाए. कोई ये तो है नहीं कि एक ही के गाने चल रहे हैं. हर इंसान के गाने चलने चाहिए, एंटरटेनमेंट होना चाहिए. आप जितना इसमें घुसोगे, अपने काम से दूर जाओगे. मुझे लगता है कि आपको अपने काम और अपने आप पर ध्यान देना चाहिए. आप अपना कॉम्पिटिशन हैं. खुद को बेहतर बनाने की कोशिश आपको करनी चाहिए.'