scorecardresearch
 

साहित्य आज तक: चेतन भगत के 10 शो...

साहित्य आजतक के मंच पर चेतन भगत ने की ये 10 बड़ी बातें...

Advertisement
X
चेतन भगत
चेतन भगत

Advertisement

चेतन भगत हमारे दौर के सबसे पॉपुलर लेखकों में से एक हैं. उनकी किताबें हमारी जनरेशन के हाथों में कुछ ऐसे आई हैं जैसे जादूगर के हाथों में छड़ी आती है. साहित्य आज तक पर वे हमसभी के बीच थे. जानें साहित्य आजतक में उनकी 10 खास बातें...

1. आप मेरी लिखावट को पतंजलि प्रोडक्ट कह कर नीचा दिखाते हैं. ऐसे में आप एक बेहतरीन देसी प्रोडक्ट पर भी सवाल खड़े करते हैं.

2. मैंने किताब के करेक्टर के हिसाब से लिखने के लिए वैक्सिंग भी कराई.

3. मैं अपनी किताबों में भी पंजाबी शादियां दिखाता हूं क्योंकि मैं उसे दिखाने में सहज हूं.

4. लोग अब किताबें पढ़ने के बजाय यू ट्यूब पर वीडियो देखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

5. भारत की अधिकांश अवाम सेक्स शब्द से परहेज करती है लेकिन फिर इस देश की जनसंख्या देखिए.

Advertisement

6. वे इस कोशिश में रहते हैं कि उनकी किताबें अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में आए.

7. वे हिन्दी और अंग्रेजी के स्थापित नियमों के खिलाफ हैं. वे तमाम स्थापित नियमों को ध्वस्त करना चाहते हैं.

8. साहित्य में भी जाति व्यवस्था है. यहां भी सभी ब्राम्हण बनना चाहते हैं.

9. हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कालेधन पर हमला बोल कर बड़ा रिस्क लिया है.

10. उन्हें नहीं लगता कि वे पहलेपहल हिन्दी में लिख सकते हैं. वे हिन्दी के व्याकरण के हिसाब से लिखने में सहज नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement