scorecardresearch
 

साहित्‍य आजतक: ये हैं जावेद अख्‍तर के दिल से निकले 10 बोल

आज तक के साहित्यिक महाकुंभ, साहित्य आज तक में श्रोताओं से मुखातिब होने पहुंचे जावेद अख्तर. जानें जावेद अख्तर ने कौन सी  10 बातें कहीं...

Advertisement
X
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

Advertisement

आज तक द्वारा आयोजित साहित्य महाकुंभ के 'दिल चाहता है' सत्र में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा कि कविता और शायरी के लिए अगर संयम और शायर का हवाला देना पड़े तो इसका मतलब है कि कविता अधूरी है. जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि वो किसी एक ओर के अतिवाद के साथ बहने के बजाय बीच के रास्ते पर चलना पसंद करते हैं और उन्हें इसकी प्रेरणा महात्मा बुद्ध से मिलती है. आइए जानें साहित्य आजतक में उनकी 10 खास बातें...

1. हमारे यहां राजनेता अक्सर सही बातें गलत नीयत से बोलते हैं.

2. लोगों को नाचने के लिए बीट चाहिए होती है. वेस्ट के बीट पर आधारित म्यूजिक और हिन्दुस्तान के संगीत में फर्क है. यहां लोग बीट पर थिरकते रहते हैं और शब्द उन तक पहुंच ही नहीं पाते.

Advertisement

3. डिलन के गीतों ने अमरीका के भीतर एक नई किस्म की युद्ध विरोधी लहर पैदा की. उसके गीत क्रांति का गीत बन गए. लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़े कि उतरते नहीं थे.

4. मुझे अपने देश पर पूरा विश्वास है. यह नहीं बदलेगा. बदलेगा तो अच्छे के लिए बदलेगा.

5. मेरा मानना है कि ट्रिपल तलाक को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए , लेकिन इस बात पर बिना वजह भिड़ंत की स्थिति पैदा करने के बजाय सरकार पहले ड्राफ्ट लाए और उस पर व्यापकता में बहस हो. आनुवंशिक संपत्ति में अधिकार दिए जाएं. मेरा यह हमेशा से ही मानना रहा है कि अंतिम कानून इंडियन कॉन्सीट्यूशन है.

6. मैं जब अपने नानी के दौर को देखता हूं और अपनी बेटी को देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे दोनों अलग-अलग ग्रह के जीव हैं. पुरानी पीढ़ी की कहावतें खत्म हो रही हैं. इस जनरेशन से आप नाच न आवे आंगन टेढ़ा, न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी जैसी कहावते खत्म हो रही हैं.

7. इस कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने सुनाई 'किसी को अब कोई कैसे बताए' नज़्म.

8. अपनी कविता 'नया हुक्मनामा' के कुछ अंश भी पेश किए.

9. आप ज्यादा इधर गए तो गलत, उधर गए तो गलत, बेहतर है सच के साथ रहें.

Advertisement

10. शोले का हेमा-धर्मेंद्र का शिव मंदिर वाला सीन आज नहीं लिख सकता हूं, कुछ लोगों को उससे भी आपत्ति हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement