शायरी, कविताएं, कहानियां और उपन्यास के शौकीन हैं तो आपके लिए ही है 12-13 नवंबर को आयोजित होने वाला लिटरेचर फेस्टिवल 'साहित्य आज तक'. इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स, नई दिल्ली में यह दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
सबसे अच्छी बात यह है कि साहित्य के सितारों के इस महाकुंभ में में भाग लेने के लिए कोई एंट्री की फीस नहीं है. बस इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो एकदम फ्री है.
12-13 को दिल्ली में लगेगा साहित्य के सितारों का महाकुंभ, देखें पूरा शेड्यूल
अगर आपके दिन की शुरुआत एफएम पर बज रही धुनों के बिना नहीं शुरू होती या फिर रात में पुराने गाने जबतक आपके हमसफर नहीं बनते आपको नींद नहीं आती तो आपके लिए सुनहरा मौका है, रेडियो जॉकी साइमा और आपके अपने बउआ यानी रेडियो जॉकी रौनक को लाइव सुनने का.
किताबों की खुशबू में लिपटे शब्दों के पाश अगर आपको भी दुनिया के किसी दूसरे ही कोने में ले जाते हैं तो साहित्य आजतक आपके लिए वही मन का कोना लेकर आया है, यहां आप मिलेंगे चेतन भगत, रविंदर सिंह, अनुजा चौहान जैसे जाने माने लेखकों से जो आपको शब्दों की जादूगरी का कमाल दिखाएंगे.
साहित्य अाज तक में फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
शब्दों का खेल कही जाने वाली शायरी अगर आपके भी दिल के तारों को छेड़ जाती है तो आइए साहित्य आजतक के दो दिन के इस जलसे में जहां आपको नवाज देवबंदी, कुमार विश्वास जैसे मशहूर शायरों से मिलने और उनकी बेहतरीन नज्मों को सुनने का मौका मिलेगा.
जावेद अख्तर को लेखनी का जादूगर कहा जाता है. उनकी कलम से लिखे शब्द बोलने की ताकत रखते हैं और अगर आप उनकी लेखनी के फैन हैं तो क्यों न उनसे मिलने के इस शानदार मौके का फायदा उठाया जाए. बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज मसलन पियूष मिश्रा, अनुपम खेर, अनुराग कश्यप, राज शेखर, प्रसून जोशी, आशुतोष राणा इस समारोह में शिरकत कर रहे हैं.
साहित्य आज तक: अनुराग कश्यप बोले- जो पूछा जाएगा वो बक दूंगा, पंगे तो होते रहते हैं
पत्रकार का हौसला और दुनिया के सामने सच-झूठ को सामने लाने का जज्बा अगर आपको भी कुछ कर गुजरने का साहस देता है तो साहित्य आजतक में आपको देश के बड़े पत्रकारों जैसे, राजदीप सरदेसाई, आशुतोष, उदय माहूरकर आदि से बातचीत करने और उनसे सवाल जवाब करने का चांस मिलेगा.
कविताआें के चाहने वाले हैं तो आपका यह वीकएंड इसी रस से सराबोर होेने वाला है. साहित्य आज तक में एक सेशन खासतौर पर हिंदी की कविताओं के लिए रखा गया है जिसमें अशोक चक्रधर, कुवंर बैचेन, पाॅपुलर मेरठी, मधु मोहनी जैसी मशहूर कविओं को सुनने का मौका आपको मिल रहा है. कविताओं का यह जादू 13 नवंबर को 3 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. 'कोई दीवाना कहता है...' गाने वाले कवि और आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक सेशन भी इसी दिन शाम को 6 बजे से शुरू होगा.
साहित्य आज तक: मिलें लता सुर गाथा के लेखक यतीन्द्र मिश्र से...
इसी खास मौके पर 13 नवंबर को ही आप मुशायरे का आनंद भी ले सकते हैं. यह कार्यक्रम 4 बजे से शुरू होगा और इसमें आपको राहत इंदौरी, डॉक्टर नवाज देवबंदी, राजेश रेड्डी, मंसूर उस्मानी, अकील नॉमानी और हरिओम जैसे शायरों की जुगलबंदी सुनने का मौका मिलेगा.
साहित्य की दुनिया में हिंदी महिलाओं का भी अपना एक अलग स्थान है. इस मौके चित्रा मुदगल, मैत्रेयी पुष्पा, नासिरा शर्मा जैसी मशहूर महिला लेखकों से बातचीत करने और उनके विचारों को जानने के लिए आप भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. इस मौके पर मशहूर लेखक मंटो पर एक खास बातचीत करने के लिए नंदिता दास भी अा रही हैं.
साहित्य आज तक: मैत्रेयी पुष्पा बोलीं- रॉयल्टी इतनी आती है कि हिंदी के पाठक कम नहीं लगते
विचारों के घमासान में शायरी की मिठास के साथ ही शब्दों के जादू का कमाल ऐसा समां बांधेगा कि आप खुद को यहां जाने से रोक नहीं पाएंगे. एंटरटेनमेंट और ज्ञान का ऐसा कंप्लीट पैकेज आपने पहले नहीं देखा होगा और न सुना होगा.
साहित्य अाज तक में फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें