Sahitya Aaj Tak 2022: कोरोनाकाल के बाद साहित्य आज तक का मंच एकबार फिर सजने को तैयार है. दो साल के बाद आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की रौनक रहेंगे सिनेमा, संगीत, सियासत, संस्कृति और थिएटर से जुड़े नामचीन लोग, जिनसे एक मंच पर मिलने का मौका फिर आपके पास है. देश की राजधानी दिल्ली के केंद्र में यह मेला इस साल 18 नवंबर से 20 नवंबर तक सजेगा और जगह है मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम.
साहित्य आज तक के मंच पर दिग्गजों का मेला लगेगा. बी प्राक, स्वानंद किरकिरे, मोरारी बापू, कैलाश सत्यार्थी, मृदुला गर्ग, भुवन बाम, शशि थरूर, चेतन भगत, प्रसून जोशी, कबीर बेदी, कुमार विश्वास और वसीम बरेलवीं जैसे कई बड़े नाम इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे.
साहित्य की अलग-अलग धाराओं को जोड़ने वाला ये अनूठा उत्सव 'आज तक' की एक ऐसी कोशिश है, जिसके जरिए आज के युवाओं और समाज को साहित्य और संस्कृति की दुनिया को करीब से समझने और उससे सीधे जुड़ने का मौका मिलता है. और इस मंच पर तमाम दिग्गज अपनी सोच, विचार, आवाज़ और प्रस्तुति के साथ ऐसा समां बांधते हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध रह जाता है.
साहित्य आज तक यानी शब्द, संगीत और संस्कृति के इस महाकुंभ में गायन, वादन, चर्चा, बहस, साहित्यिक परिचर्चा के अलावा मुशायरा और कवि सम्मेलन भी हो रहा है. इंडिया टुडे मीडिया समूह द्वारा संचालित देश के सबसे तेज, प्रभावी, प्रतिष्ठित और विशिष्ट चैनल 'आज तक' की ओर से आयोजित साहित्य के इस महाकुंभ का यह पांचवां साल है.
साल 2016 में पहली बार 'साहित्य आज तक' की शुरुआत हुई थी. उस साल यह मेला दो दिवसीय था और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स में हुआ था. फिर 2017, 2018 और 2019 में यह तीन दिवसीय हो गया, और हर आयोजन के साथ यह और भी विराट होता गया. कोविड महामारी के चलते साल 2020 और 2021 में यह आयोजन नहीं हो सका था.
'साहित्य आज तक' देश में भारतीय भाषा में आयोजित होने वाले किसी भी साहित्यिक मेले से न केवल बड़ा है, बल्कि हर साल अपने स्वरूप में और विराट होता जा रहा है. हालांकि 2020 और 2021 में कोविड महामारी की वजह से ये आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन, इस बार ये पिछले सभी आयोजनों से ज्यादा भव्य होगा. तो देर किस बात की है. आप इस आयोजन में निशुल्क शिरकत कर सकते हैं. आप आज ही आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. या 9310330033 पर मिस्ड कॉल देकर फ्री एंट्री पा सकते हैं.