scorecardresearch
 

Sahitya Aaj Tak 2022: दिल्ली में शब्द-सुरों का महाकुंभ, जानिये कैसे पा सकते हैं फ्री एंट्री

हर बार की तरह इस साल भी कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गजों से टेलीविजन के बड़े एंकर उनकी किताबों, प्रस्तुतियों, काम, समसामयिक विषयों पर खुले मंच पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
साहित्य आजतक आज से (प्रतीकात्मक तस्वीर)
साहित्य आजतक आज से (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sahitya Aaj Tak 2022: कोरोनाकाल के बाद साहित्य आज तक का मंच एकबार फिर सजने को तैयार है. दो साल के बाद आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की रौनक रहेंगे सिनेमा, संगीत, सियासत, संस्कृति और थिएटर से जुड़े नामचीन लोग, जिनसे एक मंच पर मिलने का मौका फिर आपके पास है. देश की राजधानी दिल्ली के केंद्र में यह मेला इस साल 18 नवंबर से 20 नवंबर तक सजेगा और जगह है मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम.

Advertisement

साहित्य आज तक के मंच पर दिग्गजों का मेला लगेगा. बी प्राक, स्वानंद किरकिरे, मोरारी बापू, कैलाश सत्यार्थी, मृदुला गर्ग, भुवन बाम, शशि थरूर, चेतन भगत, प्रसून जोशी, कबीर बेदी, कुमार विश्वास और वसीम बरेलवीं जैसे कई बड़े नाम इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे.

साहित्य की अलग-अलग धाराओं को जोड़ने वाला ये अनूठा उत्सव 'आज तक' की एक ऐसी कोशिश है, जिसके जरिए आज के युवाओं और समाज को साहित्य और संस्कृति की दुनिया को करीब से समझने और उससे सीधे जुड़ने का मौका मिलता है. और इस मंच पर तमाम दिग्गज अपनी सोच, विचार, आवाज़ और प्रस्तुति के साथ ऐसा समां बांधते हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध रह जाता है.

साहित्य आज तक यानी शब्द, संगीत और संस्कृति के इस महाकुंभ में गायन, वादन, चर्चा, बहस, साहित्यिक परिचर्चा के अलावा मुशायरा और कवि सम्मेलन भी हो रहा है. इंडिया टुडे मीडिया समूह द्वारा संचालित देश के सबसे तेज, प्रभावी, प्रतिष्ठित और विशिष्ट चैनल 'आज तक' की ओर से आयोजित साहित्य के इस महाकुंभ का यह पांचवां साल है. 

Advertisement

साल 2016 में पहली बार 'साहित्य आज तक' की शुरुआत हुई थी. उस साल यह मेला दो दिवसीय था और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स में हुआ था. फिर 2017, 2018 और 2019 में यह तीन दिवसीय हो गया, और हर आयोजन के साथ यह और भी विराट होता गया. कोविड महामारी के चलते साल 2020 और 2021 में यह आयोजन नहीं हो सका था.

'साहित्य आज तक' देश में भारतीय भाषा में आयोजित होने वाले किसी भी साहित्यिक मेले से न केवल बड़ा है, बल्कि हर साल अपने स्वरूप में और विराट होता जा रहा है. हालांकि 2020 और 2021 में कोविड महामारी की वजह से ये आयोजन नहीं हो पाया था.  लेकिन, इस बार ये पिछले सभी आयोजनों से ज्यादा भव्य होगा. तो देर किस बात की है. आप इस आयोजन में निशुल्क शिरकत कर सकते हैं. आप आज ही आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. या 9310330033 पर मिस्ड कॉल देकर फ्री एंट्री पा सकते हैं. 



 

Advertisement
Advertisement