scorecardresearch
 

'बॉयज स्कूल में कभी लड़की बनकर किया था डांस', साहित्य आजतक में बोले राहुल भगत

Sahitya Aaj Tak 2023 : हिप हॉप इंडिया का खिताब जीत चुके राहुल भगत ने बताया कि मैं 7 साल की उम्र से डांस कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि बॉयज स्कूल में पढ़ता था तो कई बार लड़की बनकर भी डांस परफोर्मेंस दे देते थे.

Advertisement
X
राहुल भगत (विजेता, हिप हॉप इंडिया) और दिव्यम (फाइनलिस्ट, हिप हॉप इंडिया)
राहुल भगत (विजेता, हिप हॉप इंडिया) और दिव्यम (फाइनलिस्ट, हिप हॉप इंडिया)

शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' शुक्रवार से दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. यह तीन दिन तक यानी 26 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में साहित्य, कला, फिल्म और संगीत जैसे क्षेत्रों से जुड़े तमाम दिग्गज शामिल हो रहे हैं. आज इसके दूसरे दिन के सेशन 'हिप हॉप इंडिया परफॉर्मेंस' में राहुल भगत (विजेता, हिप हॉप इंडिया) और दिव्यम (फाइनलिस्ट, हिप हॉप इंडिया) पहुंचे.

Advertisement

'लड़की बनकर भी देते थे डांस परफोर्मेंस'

रांची जैसे छोटे शहर से बॉम्बे और हिप हॉप इंडिया तक के सफर पर राहुल भगत ने बताया कि -मैं 7 साल की उम्र से डांस कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि बॉयज स्कूल में पढ़ता था तो कई बार लड़की बनकर भी डांस परफोर्मेंस दे देते थे. कुल मिलाकर डांस के प्रति एक जुनून था. आखिर में हिप हॉप इंडिया ने बड़ा मौका दिया जो कभी सोचा नहीं था. 

'जीत के 20 लाख रुपयों का क्या किया?'

जीतने पर गाड़ी के साथ मिले 20 लाख रुपयों का क्या किया? इस सवाल पर राहुल ने कहा कि मैंने ये पैसे मां को दिए ताकि वो उसे घर बनाने में इसे लगा सकें. उन्होंने मुझसे कभी इसे मांगा नहीं लेकिन मैं ये करना चाहता था. इसके अलावा डांस में परिवार के सपोर्ट से जुड़े सवाल पर राहुल ने कहा- मां बाप का कहना था कि पढ़ाई करोगे तो डांस करोगे. मैंने उन्हें अच्छे से पढ़कर दिखाया और उन्होंने मुझे मेरे पैशन के लिए कभी नहीं रोका. अब टारगेट इंटरनेशनल लेवल पर डांस बैटल करना है. ताकि इंडिया को लोग कहें कि इंडिया का राहुल जीतकर आया. अपनी प्रेरणा को लेकर राहुल ने बताया कि- प्रभू देवा और रितिक रौशन इंस्पिरेशन हैं. प्रभू देवा के साथ डांस एक बार फेसऑफ करना  चाहूंगा.

Advertisement

'कंपटीशन स्टेज तक ही रहा'

वहीं राहुल से कंपटीशन को लेकर दिव्यम ने कहा- राहुल के साथ कंपटीशन स्टेज तक ही रहा. एक ही कम्युनिटी से हैं तो हममें प्यार है. हम साथ के बिना आगे नहीं जा सकते है . दिव्यम ने अपनी डांस की जर्नी के बारे में बताया कि ये सब 2010 में शुरू हुआ था. तब मैं 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' में मैं टॉप 7 तक गया था, लेकिन जीत नहीं सका. इसके बाद में पूरी तरह ट्रेनिंग ली. आखिर में भी हिप हॉप इंडिया की तरफ जाना नहीं पड़ा हमें सामने से बुलाया गया. समझ नहीं आता कि शो के ढाई महीने कैसे बीते. सब कुछ बहुत शानदार था.

इस पूरी चर्चा के बीच राहुल और दिव्यम ने ऑडियंस के साथ डांस भी किया और इसके अलावा आपस में भी दो बार फेसऑफ किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement