scorecardresearch
 

Sahitya Aaj Tak 2024: 22 जनवरी को कोई मूवी नहीं चलेगी, सिर्फ रामजी की फिल्म चलेगी- बोले मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद और सिंगर मनोज तिवारी ने साहित्य आजतक के मंच पर राम भजन गाकर सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के साथ मिलकर जुगलबंदी भी की. मनोज ने पीएम मोदी की तारीफ की. वो अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

साहित्य आजतक 2024 में राजनेता, सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी ने राम भजन गाकर सुरों की महफिल सजाई. उन्होंने भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के साथ मिलकर जुगलंबदी भी की. दोनों सुरों के धुरंधरों ने माहौल को राममय किया. स्टेज पर उन्हें और अक्षरा सिंह को साथ गाते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.

Advertisement

मनोज-अक्षरा ने सजाई सुरों की महफिल
मनोज तिवारी ने गाना गाते हुए अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का भी परिचय दिया. उन्होंने अक्षरा सिंह की खूबसूरती और गायिकी की तारीफ की. पीएम मोदी की सराहना की. मनोज तिवारी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह में शामिल होंगे. रामलला के आगमन को लेकर भी उन्होंने बात की.  मनोज तिवारी ने कहा बाबर ने कभी नहीं सोचा होगा उस जगह ऐसा भव्य मंदिर बनेगा.

कल कोई फिल्म नहीं चलेगी- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने 22 जनवरी के समारोह को लेकर कहा कि कल कोई फिल्म नहीं चलेगी, कल तो सिर्फ राम जी की फिल्म चलेगी. हाल ही में उनका राम भजन रिलीज हुआ है जो आते ही ट्रेंड करने लगा. इसपर उन्होंने कहा- मेरा आखिरी ट्रेंडिंग गाना था जियो हो बिहार के लाला. सालों बाद हाल ही में रिलीज हुआ मेरा गाना 'वो हैं राम' ट्रेंड कर रहा है ये सब राम जी की कृपा है.

Advertisement

अक्षरा की तारीफ की

वो कहते हैं- अक्षरा सिंह ट्रेंडिंग स्टार हैं. मेरी पत्नी और अक्षरा अच्छी दोस्त हैं. मनोज तिवारी ने अक्षरा की सुंदरता की तारीफ की. उनके मुताबिक, अक्षरा ने हेयरस्टाइल बदला है इसलिए वो कुछ अलग लग रही हैं.

पीएम मोदी की तारीफ की

भगवा रंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा- समाज को बांटने के लिए भगवा रंग को गलत दिखाया गया. लेकिन ये रंग सबका कल्याण करता है. पीएम मीदी की मनोज तिवारी ने तारीफ की. आखिर में मंच से विदा लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा- ना बांटो राम को, राम सबके हैं, राम सबके थे, और रहेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement