साहित्य आजतक 2024, लखनऊ के दूसरे दिन भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शिरकत की. उन्होंने अपनी गायिकी से वहां मौजूद ऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया. अक्षरा ने प्रभु श्रीराम को समर्पित कई गाने गाए. एक्ट्रेस ने भगवान राम को बिहार वालों का जीजा बताया.
लखनऊ से अक्षरा का पुराना नाता
इवेंट में अक्षरा ने बताया कि लखनऊ से उनका पुराना नाता रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वो एक्साटेड हैं. उन्होंने कहा कि कल का दिन ऐतिहासक होने वाला है. एक्ट्रेस ने जय श्री राम के नारे लगाए. अक्षरा ने अपना परिचय देते हुए कहा- एक छोटी सी कलाकार जो कि पटना शहर से है. कहते हैं अगर साहित्य की बात की जाए तो कईयों को पता नहीं होगा प्राचीन साहित्य की लिस्ट में सबसे पहले नाट्य शास्त्र आता है. इसको ज्यादा प्रमुखता दी गई है. इसमें डांस और गाने को प्रमुखता मिली है. मैं इसे खुद की छात्र मानती हैं. कुछ लोग इसके लिए मुझे ट्रोल भी करते हैं. लेकिन मैं हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करती हूं. अक्षरा ने बताया कि पटना शहर राजनीति और भारतीय शास्त्र का गवाह रहा है.
अक्षरा ने गाए राम गीत
राम के गीत के साथ अक्षरा ने अपने सेशन की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने सुंदर राम भजन वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अक्षरा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्सुक हैं. वो कहती हैं- मैं अयोध्या गई थी. मैंने परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी मुलाकात की. मैंने उन्हें कहा मुझे आशीर्वाद दीजिए. एक्ट्रेस ने इस मुलाकात की वीडियो इंस्टा पर शेयर भी किया है.
अक्षरा ने कहा- जो भी चीजें होती हैं उसमें ईश्वर को छोड़ देना चाहिए. हम इंसान को इंसान की औकात में रहना चाहिए. इंसान पर ही ध्यान देना चाहिए. भगवान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
अक्षरा-मनोज तिवारी की जुगलबंदी
स्टेज पर अक्षरा सिंह और मनोज तिवारी ने साथ में मिलकर गाना गाया. एक्ट्रेस ने कहा कि मनोज जी का साथ पाकर हमेशा मैं स्तब्ध हो जाती हूं. उनके साथ गाने पर गदगद हो जाती हूं. अक्षरा और मनोज ने साथ मिलकर राम गीत गाए.