scorecardresearch
 

'साहित्य आजतक लखनऊ' में आज भी सजेगी सुर और साहित्य की महफिल, हरिहरन समेत ये हस्तियां होंगी शामिल

साहित्य आजतक में आज भी कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा. . 'साहित्य आज तक लखनऊ 2023' को लेकर अतिथियों और साहित्य-कला प्रेमियों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है. इस प्रतिष्ठित मंच पर आज जानी-पहचानी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
साहित्य आज तक में आज हरिहरन समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी
साहित्य आज तक में आज हरिहरन समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी

साहित्य और सुरों का महाकुंभ नजाकत और नफासत के शहर लखनऊ पहुंच गया है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' का आगाज 24 फरवरी यानी शुक्रवार को हुआ था. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. 'साहित्य आज तक लखनऊ 2023' को लेकर अतिथियों और साहित्य-कला प्रेमियों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है. इस प्रतिष्ठित मंच पर आज जानी-पहचानी हस्तियां शिरकत करेंगी. 

Advertisement

'साहित्य आज तक' इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा संचालित देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और विश्वसनीय चैनल 'आज तक' द्वारा भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने की उसकी पहल का एक हिस्सा है, जिसका दर्शन राजधानी दिल्ली की जनता पिछले कई सालों से कर रही है. 

ये हस्तियां होंगी शामिल

साहित्य आजतक में आज भी कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा. दस्तक दरबार स्टेज-1 पर आज जाने-माने सॉन्ग राइटर अमित मिश्रा अपने विचार रखेंगे. दोपहर 3 बजे कवि हरिओम पवार का सत्र होगा. इसके बाद कवि, अभिनेता और लेखक शैलेश लोढ़ा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम साढ़े 4 बजे लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे. जबकि शाम 6 बजे सिंगर हरिहरन और रात 8 बजे सिंगर शिल्पा राव के सेशन होंगे.

दूसरे दिन के सत्र में स्टेज-2 पर दोपहर 3 बजे फॉक सिंगर अमलेश शुक्ला और साहित्यकार कन्हैया दुबे केडी के सेशन होंगे. इसके बाद विकी डोनर, पीकू, अक्टूबर और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी का सत्र होगा. जबकि शाम 5 बजे सिंगर, सॉन्ग राइटर गिन्नी माही महफिल में चार चांद लगाएंगी.
 
शाम 6 बजे शायरी की महफिल सजेगी. इसमें शायर वसीम बरेलवी, शायर शीन काफ निज़ाम, शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, शायर ताहिर फराज, शायर अकील नोमानी, शायर फरहत एहसास, शायर शरीक कैफी, शायर औऱ आईएएस डॉक्टर हरिओम, शायर आलोक श्रीवास्तव, शायर अभिषेक शुक्ला और शायर सैयद फरोग अहसान शिरकत करेंगे. 

Advertisement

साहित्य आजतक की स्टेज-3 पर दोपहर तीन बजे से सेशंस शुरू होंगे. इसमें म्य़ूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनुपमा राग शिरकत करेंगी. इसके बाद कवि और सिंगर नेहा सिंह राठौर, लेखक डॉ. सुधाकर अदीब, लेखर वीना वत्सल सिंह, लेखक महेंद्र भीष्म के साथ ही कवि और लिरिसिस्ट रीतेश रजवाड़ा अपने-अपने सत्रों में विचार रखेंगे. इसके बाद लेखक शानी नकवी, दास्तानगो हिमांशु वाजपेयी और दास्तानगो प्रज्ञा शर्मा, लेखक जयप्रकाश कर्दम, लेखक प्रो. रविकांत और प्रो. विवेक कुमार शिरकत के सेशन होंगे.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement