scorecardresearch
 

भाषा संकट पर बोले लेखक- हिन्दी हिन्दू धर्म की तरह सबको समाहित कर लेगी

लेखक अनंत विजय ने हिन्दी की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि प्रशासनिक गलती नेहरू की थी, जो हिन्दी को आजादी के बाद सही हैसियत नहीं मिल सकी. आजादी के बाद भाषा को लेकर घालमेल करने वाली बातें की गईं.

Advertisement
X
सत्र हिंदी-विंदी (फोटो- आजतक)
सत्र हिंदी-विंदी (फोटो- आजतक)

Advertisement

साहित्य आजतक के तीसरे दिन सीधी बात मंच पर सत्र 'हिंदी-विंदी' में हिन्दी के बड़े पत्रकार और लेखक राहुल देव के साथ अनंत विजय ने शिरकत की. कार्यक्रम में बोलचाल की हिन्दी, बाजार की हिन्दी और मानक हिन्दी के विभिन्न आयामों पर बातचीत हुई. इसके अलावा हिंदी भाषा और आलोचना के क्षेत्र में काम कर रहे इन दिग्गजों से हिन्दी के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की गई.

अंग्रेजी के बढ़ते महत्व और हिन्दी के हालात पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि आजादी के बाद हमें राजनीतिक आजादी मिली लेकिन प्रशासनिक आजादी नहीं मिल पाई. आजादी से पहले अंग्रेजी की जो जड़ें ब्रिटिश भारत लेकर आए थे, वही आजादी के बाद भी आगे बढ़ती रही. अंग्रेजी के आगे हिन्दी ही नहीं बल्कि सभी भारतीय भाषाओं की हालत पस्त पड़ती दिख रही है. यही वजह है कि अंग्रेजी वर्ग ने सभी भाषाओं को अपने प्रभाव में ले लिया है.

Advertisement

साहित्य आजतक: 'वो भगवा-हरा चिल्लाएंगे, तुम तिरंगे पर अड़े रहना'

लेखक अनंत विजय ने हिन्दी की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि प्रशासनिक गलती नेहरू की थी, जो हिन्दी को आजादी के बाद सही हैसियत नहीं मिल सकी. आजादी के बाद भाषा को लेकर घालमेल वाली बातें की गईं. उन्होंने कहा कि हिन्दी की स्थिति इतनी खराब नहीं है, बल्कि जब हम अंग्रेजी के आगे खुद को हीन समझने लगते हैं तब परेशानी शुरू हो जाती है. क्योंकि हमारी मानसिकता अब भी गुलामों वाली है.

पत्रकार और लेखक अनंत विजय ने कहा कि अंग्रेजी से हमें दुश्मनी नहीं करनी है, लेकिन बहुत सारे विषयों पर हिन्दी में सामग्री उपलब्ध ही नहीं है. हमें विलाप नहीं करना है बल्कि हिन्दी तो हिन्दू के समान है जो कोई भी आए उसे समाहित करती रहेगी. सनातन परंपरा की तरह ही हिन्दी अनंत तक चलती रहेगी.

राष्ट्र जब राष्ट्रवाद बनता है तो यह बीमारी में तब्दील हो जाती है: प्रोफेसर अपूर्वानंद

राहुल देव ने कहा कि भारतीय भाषाओं में राजनीतिक शक्ति है लेकिन अंग्रेजी सत्ता की ताकत है, इसी वजह से वह अन्य भारतीय भाषाओं को आगे आने नहीं देती. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी का प्रभाव सभी तरफ दिख रहा है. अनंत ने कहा कि हिन्दी के लोगों को बाजार से दिक्कत थी इसी वजह से बाजार उनसे दूर हो गया. हिन्दी की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है.

Advertisement

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Advertisement
Advertisement