scorecardresearch
 

साहित्य आजतकः #MeToo पर बोले चेतन भगत- इसमें बैलेंस की जरूरत

हाफ गर्लफ्रेंड, 2 स्टेट्स, 3 इडियट्स, काई पो चे, किक, हैलो जैसी फिल्मों से जुड़े रहे मशहूर लेखक चेतन भगत ने Metoo के आरोप पर कहा कि इसमें बैलेंस की जरुरत है. यह अच्छी मुहिम है और इसका मकसद सही है, लेकिन कोई भी चीज जल्दबाजी में नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X
साहित्य आजतक में चेतन भगत
साहित्य आजतक में चेतन भगत

Advertisement

दिल्ली के इंडिया गेट स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में हो रहे साहित्य आजतक के तीसरे दिन मशहूर लेखक चेतन भगत ने शिरकत की. थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ नाम के इस सत्र में चेतन भगत ने मीटू मुहिम और देश की मौजूदा राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने साहित्य आजतक की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लिट फेस्ट बन चुका है. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

खुद को मार्केटिंग मैन मानने के सवाल पर चेतन भगत ने कहा कि मैं हूं तो लेखक. मैं हर जगह घूम रहा हूं तो मैंने पाया कि मुझे लिखना उतना ही पंसद है जितना बेचना. खुद को बेचना आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय कल्चर में मार्केटिंग करना अच्छा नहीं मानते. अमेरिका के लोग मार्केटिंग में एक्सपर्ट हैं. अमेरिका के लोगों को ब्रांड बनाना आता है. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास चीज है तो वह जरूर बिकेगी.

Advertisement

'हाफ गर्लफ्रेंड', '2 स्टेट्स', '3 इडियट्स', 'काई पो चे', 'किक', 'हैलो' जैसी फिल्मों से जुड़े रहे मशहूर लेखक चेतन भगत ने कहा कि आज इतना कटेंट है और अगर आप बेचना नहीं जानते तो वह वहीं का वहीं रह जाएगा. हिंदी की किताबों की मार्केटिंग नहीं होती है.  

हिंदी और अंग्रेजी दोनों से प्यार करें

साहित्य आजतक में उन्होंने कहा कि लोगों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों से प्यार करना चाहिए. हिंदी अगर आपकी मां है तो अंग्रेजी को पत्नी मानिए. हिंदी को बचाना बहुत जरूरी है. भारत को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी की जरूरत है. हम भारत के लोग अमेरिका की नकल नहीं कर सकते.

अपनी किताब 'दी गर्ल इन रूम 105' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह किताब एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इसमें एक लड़के की ब्रेकअप की कहानी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है जिंदगी से ज्यादा मजेदार मर्डर है. युवाओं का ध्यान किताबों पर लाने के लिए मैंने दो मिनट का एक वीडियो भी बनाया और वीडियो को एक रहस्य के साथ छोड़ दिया, जिससे आगे की कहानी जानने के लिए युवा इस किताब को पढ़ें.

#Metoo आरोपों पर यह बोले चेतन भगत  

अपने ऊपर लगे मीटू मुहिम के तहत आरोपों पर बोलते हुए चेतन भगत ने कहा, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर है. मेरे ऊपर लगे आरोप सही नहीं हैं. मेरे पास सभी सबूत हैं.' हालांकि चेतन भगत ने इस मुहिम की तारीफ की लेकिन साथ उन्होंने कहा कि इसमें बैलेंस की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह अच्छी मुहिम है. इसका मकसद सही है. लेकिन कोई भी चीज जल्दबाजी में नहीं होनी चाहिए. मेरे ऊपर जो एक आरोप लगे हैं उस पर तो मैंने माफी मांगी ली है लेकिन दूसरा वाला आरोप गलत है. जो चीज हुई ही नहीं उस पर माफी क्यों मांगू.'

चेतन भगत ने कहा, 'मैं कानूनी निपटारा नहीं चाहता. मुझे नहीं लगता वहां तक जाने की जरूरत है. अगर मैं खुद से कोर्ट से जाऊं तो लगेगा आप महिला पर हमला कर रहे हैं. हर चीज का समाधान लीगल नहीं होता. कुछ को कोर्ट के बाहर भी निपटाया भी जा सकता है.' उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है. यह उनका सबसे मुश्किल दौर है.

मेरी पत्नी पार्वती जैसी

चेतन भगत ने इस दौरान अपने परिवार की भी जमकर तारीफ की. अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जब वह अंदर से टूट रही थी तो मैंने उससे कहा कि मुझे छोड़ दो. लेकिन मुश्किल दौर में जो आपका साथ तो वही आपके लिए हीरा है. मेरी शादी को 20 साल हो गए हैं और इस दौरान मुझे अपनी पत्नी के बारे में और भी जानने को मिला. मेरी पत्नी ने कहा कि हम दोनों शिव और पार्वती हैं. मैं तुम्हें नहीं छोड़ने वाली हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस दौर में मैंने अपनी बीवी का अलग रूप देखा. वो मेरे साथ मजबूती के साथ खड़ी है. किसी पर झूठे आरोप लगाना गलत है. सभी लोगों ने मेरा साथ दिया. जो आपके कठिन समय में साथ दे वही आपके लिए अच्छे लोग है. इसी दौर में मालूम पड़ता है कि आपके साथ कौन है.'

चेतन भगत ने कहा कि आज मेरे पास सबूत हैं, लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जिनके पास सबूत नहीं होते हैं. हमारे देश का कानून धीमा है. फैसले जल्द देने चाहिए. इस दौरान साहित्य आजतक में भीड़ की संख्या को देखते हुए उन्होंने कहा, 'आज मुझे लग रहा है कि मैं स्वर्ग में बैठा हूं. यह समय मुझे याद रहेगा. झूठे आरोप लगाना गलत है. सबने मेरा साथ दिया. जो आपके कठिन समय में साथ वहीं आपके लिए अच्छे लोग है. इसी में मालूम पड़ता है कि आपके साथ कौन है.'

देश की राजनीति पर

इस दौरान चेतन भगत ने देश की राजनीति पर भी खुलकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ना चाहिए. देश धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा. अच्छे दिन के अच्छे लोग चाहिए होते हैं. जिस दिन हम अच्छे बन जाएंगे, अच्छे दिन आ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हर 100 किमी पर यहां कल्चर बदलता है. इस देश को एक साथ करना आसान नहीं है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि देश एक रहे. आज लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बांटना आसान हो गया है. देश आगे तो बढ़ रहा है लेकिन यह और तेजी से आगे बढ़ सकता है.

Advertisement

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Advertisement
Advertisement