हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक समीर ने कई रोमांटिक गाने लिखे हैं. उन्होंने फिल्म साजन, दिल, आशिकी, बरसात, लाडला, राजा हिंदुस्तानी, आंटी नंबर 1, दीवाना के सुपरहिट गाने लिखे. साहित्य आजतक के मंच पर गीतकार समीर ने बताया कि वे क्यों ज्यादातर रोमांटिक गाने लिखते हैं.
समीर ने कहा- हां मैंने ज्यादातर रोमांटिक गाने लिखे हैं. ये एक जज्बा है. अगर किसी दिल में मोहब्बत नहीं है तो वो दिल ही नहीं है उसे पत्थर ही मान लो. रोमांस को मैंने करीब से जिया होगा तभी मैं उन्हें लिख पाया. उन्होंने कहा- मैं कैरेक्टर को ध्यान में रखकर गाने लिखता हूं. साजन फिल्म में करेक्टर शायर था. मैंने खुद को शायर समझकर गाने लिखे. समीर की खासियत ये है कि वे आज के जमाने के हिसाब से अपने गानों में बदलाव लाते हैं.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें
समीर के गाने सुनाकर गर्लफ्रेंड को पटाते थे लड़के
समीर अंजान ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- जब सॉन्ग मेरा दिल भी कितना पागल है... रिलीज हुआ तो लड़के मुझे बोलते थे, सर हम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होते हैं तो कुछ नहीं करते. गाड़ी में बस आपका गाना चला देते हैं. इसके बाद बाकी काम खुद हो जाता था.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
समीर के इन गानों पर हुआ था विवाद
समीर ने अपने गानों से जुड़े विवाद पर कहा, ''अनारकली डिस्को चली...गाना लिखने पर मेरे खिलाफ केस हो गया था. तब लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी शख्सियत को आपने डिस्को में कैसे पहुंचा दिया. लेकिन मुझे मुन्नी बदनाम हुई जैसा कोई गाना लिखने के लिए कहा गया था तो क्या करता, ऐसे बोल लिखना मेरी मजबूरी थी.''