scorecardresearch
 

साहित्य आजतक 2019: शब्द, कला, संगीत, साहित्य महाकुंभ के ये तीन दिन आपको हिलने न देंगे

'साहित्य आजतक 2019' के बड़े स्वरूप व भव्यता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल आमंत्रित अतिथियों की संख्या तीन सौ के पार है.

Advertisement
X
#SahityaAajtak19
#SahityaAajtak19

Advertisement

नई दिल्लीः साहित्य का सबसे बड़ा महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019 ' सजने को तैयार है. इस साल भी यह मेला 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राजधानी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में लग रहा है. 'साहित्य आजतक 2019 ' के बड़े स्वरूप व भव्यता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल आमंत्रित अतिथियों की संख्या तीन सौ के पार है. जिनमें कला, साहित्य, संगीत, संस्कृति और किताबों से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की ऐसी शख्सियतें यहां जुट रहीं कि आपके लिए नाम गिनना जहां मुश्किल होगा, वहीं यह तय कर पाना भी कि आप कहां, किस मंच पर बैठें. जाहिर है तीनों दिन के कार्यक्रमों का आकर्षण आपको यहीं पर रोके रखेगा.

इस बार साहित्य आजतक में कई और भारतीय भाषाओं के दिग्गज लेखक भी आ रहे हैं, जिनमें हिंदी, उर्दू, भोजपुरी, मैथिली, अंग्रेजी के अलावा, राजस्थानी, पंजाबी, ओड़िया, गुजराती, मराठी, छत्तीसगढ़ी जैसी भाषाएं और कई बोलियां शामिल हैं. साहित्य आजतक 2019 की शुरुआत सूफी संगीत के दिग्गज कैलाश खेर के गायन से होगी. इसके बाद कवि अशोक वाजपेयी, निर्मला जैन और गगन गिल हमारे दौर के प्रतिष्ठित आलोचक नामवर सिंह और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका कृष्णा सोबती को याद करेंगे.

पद्म विभूषण पंडित जसराज , निज़ामी बंधु की कव्वाली, रेखा भारद्वाज का संगीत, विद्या शाह का बापू के नाम, मैथिली ठाकुर की तान, उस्ताद शुजात हुसैन खान का गायन, रुहानी सिस्टर्स की कव्वाली, सलमान अली के सुर, मालिनी अवस्थी की लोक गायिकी, हंस राज हंस की का सूफियाना कलाम, शुभा मुद्गल का गायन, रवि किशन व मनोज तिवारी की भोजपुरिया बातें, गीतकार समीर के किस्से, अनूप जलोटा की गज़लें, पंकज उधास के गानें, इरशाद कामिल का बैंड, मनोज मुंतशिर के गीत, फैशन का जलवा वाले गीतकार संदीपनाथ और शैली के अलावा स्वानंद किरकिरे भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को खास बनाएंगे.

Advertisement

sahitya_hindi_750x555_102119060818.jpg


फिल्म और विज्ञापन जगत को अपने शब्दों से चमकाने वाले गीतकार प्रसून जोशी के अलावा हिंदी साहित्य के सुनाम दिग्गजों में पद्मा सचदेव, उदय प्रकाश, असगर वजाहत, चित्रा मुद्गल, ममता कालिया, चंद्रकांता, आशुतोष, सबा नकवी, राकेश सिन्हा, विजय त्रिवेदी, हिमांशु बाजपेयी, सुधीश पचौरी, सच्चिदानंद जोशी, अनंत विजय, निलोत्पल मृणाल, रत्नेश्वर सिंह, उमा शंकर चौधरी, योगिता यादव, जयनंदन, कुलदीप राघव, नीलिमा चौहान, शशांक भारतीय, कुशल सिंह, भालचंद्र जोशी, उर्मिला शिरीष, मधु कांकरिया, सत्य व्यास, दिव्य प्रकाश दुबे, विजयश्री तनवीर, प्रिया मलिक, रवि राय, प्रोफेसर सविता सिंह, इरा टाक, आकांक्षा पारे काशिव आदि शामिल हैं.

इनके अलावा प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह, डॉ लीलाधर मंडलोई, संदीप भुतोरिया, डॉ रमा शर्मा, वागीश सारस्वत, राकेश कायस्थ, नवीन चौधरी प्रत्यक्षा सिन्हा, राहुल चौधरी नील, अंकिता जैन, भगवान दास मोरवाल, निर्मला भुराड़िया, शरद सिंह, गीता श्री, जयंती रंगनाथन, नीरज मुसाफिर, उमेश पंत, यतींद्र मिश्र, राहुल देव, पुष्पेश पंत, अरुणिमा सिन्हा, तेजेंद्र शर्मा, मृदुल कीर्ति, संदीप नैयर, मनोज शर्मा, ललित कुमार, डॉ अनिर्बान गांगुली, शिवानंद द्विवेदी, नलिन वर्मा, गौतम चिंतामणि, डॉ सदानंद शाही, रश्मि भारद्वाज, अणुशक्ति सिंह, नवीन चौधरी, अनामिका, निर्मला गर्ग, बाबुशा कोहली आदि भी साहित्य आजतक के मंच पर होंगे.

कुमार विश्वास , शैलेष लोढ़ा, आशुतोष राणा, वरुण ग्रोवर, अशोक चक्रधर, सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, सुनील जोगी, प्रताप सोमवंशी, संजय कुंदन, निधीश त्यागी, कविता किरण, चेतन आनंद, पंकज शर्मा, अंकुर शर्मा के जिम्मे कविता का मंच होगा, तो नरेंद्र कोहली, आनंद नीलकंठन के अलावा मुशायरा के तहत शायर वसीम बरेलवी, राहत इंदौरी, नवाज देवबंदी, अभिषेक शुक्ला, एस आर जीशान नियाजी, कुंवर रंजीत चौहान, तो अरविंद गौड़ के नुक्कड़ के अलावा सौरभ शुक्ला का चर्चित नाटक 'बर्फ' और नाटक 'अकबर द ग्रेट नहीं रहे' रंग मंच की खास प्रस्तुतियां होंगी.

Advertisement

क्षेत्रीय भाषाओं के वे तमाम नाम भी यहां उपस्थित होंगे, जिनके बारे में हिंदी जगत उनके हिंदी में लिखने या फिर उनकी पुस्तकों के अनुवाद के चलते पहले से ही भिज्ञ है. इनमें ओड़िया साहित्य से डॉ सुभाष पाणी, पारमिता सत्पथी, असित मोहंती; मराठी साहित्य से भारत सासणे, मिलिंद बोकिल, सानिया; पंजाबी साहित्य से प्रोफेसर सतीश कुमार वर्मा, प्रोफेसर कृपाल कजाक व नछत्तर; राजस्थानी साहित्य से हेमंत शेष, त्रिभुवन, रीना मेनारिया; असमिया साहित्य से कुला सैकिया, बिपाशा बोरा, रीता चौधरी; गुजराती साहित्य से दीपक मेहता, दिलीप झवेरी और एषा दादावाला जैसे प्रतिष्ठित और युवा नाम शामिल हैं.

sahitya_hindi_750x555_102119060838.jpg


साहित्य आजतक 2019 में भाग ले रहे अतिथियों की पूरी सूची साहित्य आजतक प्रोग्राम के इस लिंक पर क्लिक करते ही आप देख सकेंगे. इसके अलावा हम हर दिन अतिथियों से संबंधित सूचनाएं भी उनके या उनके सत्र के परिचय के साथ अपडेट कर रहे. साल दर साल दर्शकों की बढ़ती गिनती के मद्देनजर इस साल रजिस्ट्रेशन लाइंस काफी पहले ही खोल दी गई थीं. दर्शकों के उत्साह के चलते कई मंच बढ़ा भी दिए गए हैं. याद रखें कि 'साहित्य आज तक ' दूसरे साहित्यिक आयोजनों से पूरी तरह से अलग है और अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है. देश के सबसे तेज और सर्वाधिक लोगों द्वारा देखे जाने वाले हिंदी समाचार चैनल 'आज तक' की ओर से हर साल साहित्य के इस महाकुंभ का आयोजन किया जाता है.

अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो मौका न चूकें. इससे पहले की देर हो जाए, साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019 ' के लिए अभी रजिस्ट्रेशन कराएं. इससे पहले की देर हो, फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाएं. तुरंत यहां दिए लिंक साहित्य आजतक 2019 पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन करा लें या फिर हमें 8512007007 नंबर पर मिस्ड काल करें.

Advertisement
Advertisement