सुरेंद्र मोहन पाठक का नाम हिंदी पाठकों के लिए नया नहीं है. सुरेंद्र ने क्राइम शैली में ना जाने कितने सारे नॉवल लिखे और आज भी ये नॉवल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. सुरेंद्र मोहन पाठक ने साहित्य आजतक 2019 के सत्र 'मेरे पसंदीदा किरदार' में शिरकत की. उन्होंने इस दैरान अपनी कहानियों के किरदारों पर बातें कीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा समय में हिंदी भाषा की क्या स्थिति है.
सुरेंद्र मोहन ने बताया कि नॉवल लिखने का शौक उन्हें बचपन से था. उन्हें शॉर्ट स्टोरी लिखना अच्छा लगता था. लिखते समय सबसे बड़ा सवाल था कि हीरो किसे बनाना है. उन्होंने सुनील को अपने हीरो के रूप में चुना. बता दें कि सुनील एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर रहता है. सुरेंद्र ने बताया कि इसका इतना मजाक बनाया गया कि डेढ़ साल तक लिखने की हिम्मत नहीं हुई.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
सुरेंद्र ने बताया कि- मैंने 1963 में अपने हीरो को खोजी पत्रकार बनाया था जबकि 80 के दशक में भारत में ये चलन शुरू हुआ. पत्रकारिता के क्षेत्र में इनवेस्टिगेटिंग रिपोर्टर बनना फख्र की बात होती है. सुरेंद्र के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन पर मोनोटोनी को लेकर शिकायत करने लगे.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें