खबरों की दुनिया का सबसे तेज चैनल आजतक 12 और 13 नवंबर को साहित्य की दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन कर रहा है. साहित्य के सितारों का यह दो दिवसीय महाकुंभ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी सेंटर फॉर आर्ट्स में लगेगा.
इन दो दिनों में भारतीय साहित्य जगत के तमाम दिग्गज एक ही मंच पर जुटेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उभरते लेखकों को यहां अपनी कृतियों को पेश करने का मौका भी मिलेगा.
12-13 नवंबर को होने वाले साहित्य के इस महाकुंभ में क्या-क्या होने वाला है, यह जान लें -
12 नवंबर का शेड्यूल
इस दिन कार्यक्रम दो हिस्सों में बांटे गए हैं. साहित्य आज तक की शुरुआत
होगी मशहूर कवि और लेखक जावेद अख्तर के प्रोग्राम के साथ. यह 11 बजे
से शुरू होगा.
इसके बाद दोपहर 12 बजे से 'हिंदी हैं हम' के तहत 21वीं सदी में हिंदी की स्थिति पर चर्चा होगी जिसमें कवि व आलोचक केदारनाथ सिंह, कवि व आलोचक अशोक वाजपेयी, कवि-लेखक व नामी पत्रकार उदय प्रकाश और लेखिका मृदुला गर्ग हिस्सा लेंगे.
जानें कौन-कौन शामिल हो रहा है साहित्य आज तक में...
दोपहर 1 बजे से प्रोग्राम दो चरणों में बंट जाएंगे. 'नया सिनेमा नई जुबां' में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप शिरकत करेंगे तो 'मेरा मन मेरा तन' में 4 लेखकों की बैठक होगी.
13:45 से शुरू होंगे 'जुबानी जानेमन' और 'हिंदी खड़ी बाजार में'. 'जुबानी जानेमन' में गीतकार और गायक स्वानंद किरकिरे और कवि व अभिनता पीयूष मिश्रा शामिल होंगे. 14:30-15:00 के बीच आयोजित होंगे 'मां की बात' और 'लता-सुर गाथा'. 'मां की बात' में मशहूर कवि मुनव्वर राणा आपसे रूबरू होंगे.
15:00-16:00 के बीच 'ये जो देस है मेरा' में पंजाबी लोकगायक हंस राज हंस, पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी और सांसद व गायक-अभिनेता मनोज तिवारी हिस्सा लेंगे. इसी दौरान लेखक व पत्रकार रवीश का कार्यक्रम 'रवीशपंति' होगा.
16:00-17:00 के बीच 'जो लिखते हैं वो बिकते हैं' में फेमस राइटर चेतन भगत शामिल होंगे. इसी दौरान 'लल्लन टॉप' हिंदी होगा जिसमें दिव्य प्रकाश दुबे, निखिल सच्चन और सत्य व्यास जैसे लेखक शामिल होंगे. वहीं 17:00 से शुरू होगा आधे घंटे का 'नेताजी लिखिन' जिसमें कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल आएंगे.
18:00 बजे से शुरू होगा 'दास्तानगोई'. 16वीं सदी में जिस अंदाज में उर्दू की कहानी सुनाई जाती थी, उसके बारे में आपको यहां जानने को मिलेगा.
पहले दिन का अंतिम कार्यक्रम 19:30 बजे से होगा. इस दौरान 'मस्ती की पाठशाला' के तहत आपको गीतकार और ऐड गुरु प्रसून जोशी से मिलने का मौका मिलेगा.
13 नवंबर का शेड्यूल
साहित्य के सितारों के इस महाकुंभ के दूसरे दिन की शुरुआत करेंगे होगी
11:00 बजे अभिनता व लेखक आशुतोष राणा के साथ.
दोपहर 12:00 बजे से 'गालिब-ए-खस्ता के बगैर' में दिल्ली के गर्वनर नजीब जंग शामिल होंगे. दोपहर 12:45 से 'लव, लस्ट और लाइफ इन इंग्लिश' आयोजित होगा जिसमें राइटर अनुजा चौहान, राइटर रविंदर सिंह और पत्रकार व राइटर श्रीमोयी पियू कुंडू अपने विचार रखेंगे.
13:30-14:00 के बीच 'बिहार से तिहाड़ तक' में स्टूडेंट लीडर कन्हैया कुमार आएंगे तो 'छपास की आस' में नामी पब्लिशिंग हाउसेज के दिग्गज शामिल होंगे.
14:00-14:45 के बीच आप मीडिया की दुनिया के बड़े नाम- राजदीप सारदेसाई, पॉलिटिशन व लेखक आशुतोष और पत्रकार व लेखक उदय महुर्कर से मिल सकते हैं. इसी दौरान 'साहित्य का देवलोक' में लेखक देवदत्त पटनायक आएंगे.
14:45 पर एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास के साथ मंटो पर सेशन होगा.
15:15 पर शुरू होगा काव्य रस से भरा प्रोग्राम 'कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ' जिसमें हरी ओम पवार, अशोक चक्रधर और पॉपुलर मेरठी अपनी तान छेड़ेंगे. इसी दौरान 'विचारधारा और साहित्य' में तरुण विजय, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शाहिद सिद्दीकी और मधु किश्वर अपने विचार रखेंगे.
16:00 बजे से 'मुशायरे की मुश्किल' के तहत शायरों की महफिल होगी जिसमें मशहूर शायर राहत इंदौरी, उर्दू के कवि डॉ. नवाज, कवि राजेश रेड्डी और हरि ओम शामिल होंगे. इसी के साथ 'मेरा समाज मेरा साहित्य' प्रोग्राम भी होगा.
17:00 बजे से चित्रा मुद्गल, मैत्रेयी पुष्पा और नसीरा शर्मा के साथ 'साहित्य, संस्कृति और समाज' पर चर्चा होगी. तो 'रेडियो वाले बाबू' के तहत आरजे जस्सी, सायमा और रौनक से मिलने के मौका मिलेगा.
18:00 बजे नेता और कवि कुमार विश्वास 'कोई दीवाना समझता है कोई पागल समझता है' प्रोग्राम के तहत आपसे मिलेंगे.
19:00 बजे शुरू होगा मशहूर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और उनकी टीम का नाटक 'कुछ भी हो सकता है'.
इतनी नामचीन हस्तियों का साथ पाने के लिए आपको बस साहित्य आज तक
के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कराना है. तो देर किस बात की... बस नाम, ई-मेल
एड्रेस, मोबाइल नंबर और शहर का नाम डालकर साहित्य के सितारों के महाकुंभ
में शामिल होने की तैयारी कर लें.
इस शानदार आयोजन का हिस्सा बनने के लिए यहां क्लिक करें.