आज तक द्वारा आयोजित साहित्य महाकुंभ के उदघाटन सत्र में बोलते हुए बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा कि कॉमन सिविल कोड पर देशव्यापी बहस हो और संविधान को आधार बनाकर निर्णय लिया जाए. जो संविधान के विरुद्ध है, उसे खारिज कर दिया जाए. जावेद अख्तर ने कहा कि वो किसी एक ओर के अतिवाद के साथ बहने के बजाय बीच के रास्ते पर चलना पसंद करते हैं और उन्हें इसकी प्रेरणा महात्मा बुद्ध से मिलती है.
दिल चाहता है सत्र में बोलते हुए जावेद अख़्तर ने कहा कि कविता और शायरी के लिए अगर सयम और शायर का हवाला देना पड़े तो इसका मतलब है कि कविता अधूरी है. कविता एक घटना या समय से प्रेरित तो हो सकती है लेकिन उसे उसी हद में बांधकर देखना ग़लत है.
इस कार्यक्रम में जहां उन्होंने श्रोताओं के दिलों को टटोला वहीं अपने दिल की बातों को सबके सामने कहा. सत्र के मॉडरेटर पुण्य प्रसून वाजपेयी थे. उन्होंने उनसे कई चुभते और गुदगुदाते सवाल पूछे.
1. आपकी लेखनी में हमेशा बगावत दिखती है, आप यह सब कैसे कर लेते हैं?
देखिए जो परंपरा या रवायत है. आप उससे सवाल करते हैं तो उसे बगावत कह दिया जाता है. स्थापित नियमों पर सवाल खड़े करना बगावत की श्रेणी में आ जाता है.
2. साल 1964 में आपका मुंबई जाना और जेब में एक भी पैसे न होना?
साल 64 के बाद ऐसा पहली बार है कि मेरी जेब में पैसे नहीं है . आज तो उधारी भी लग गई है. पहले मिडिल क्लास की एक लिमिट होती थी. ड्राइंग रूम में फ्रिज रखा जाता था. आज समाज तरक्की कर गया है. मिडिल क्लास में सबके पास कारें हैं.
3. पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के फर्क को आप कैसे देखते हैं?
मैं जब अपने नानी के दौर को देखता हूं और अपनी बेटी को देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे दोनों अलग-अलग ग्रह के जीव हैं. पुरानी पीढ़ी की कहावतें खत्म हो रही हैं. इस जनरेशन से आप नाच न आवे आंगन टेढ़ा, न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी जैसी कहावते खत्म हो रही हैं.
4. समाज, राजनीति और भाषा पर आप क्या कहते हैं
देखिए, नेता भी तो हमारी समाज की पैदाइश हैं. हम लेखक भी तो इसी समाज को देखते-परखते हुए ही लिखते हैं. नेता भी यहीं से चीजें देखते हुए बातें उठाते हैं.
5. आपको लगता है कि शब्द महत्वपूर्ण हैं?
लोगों को नाचने के लिए बीट चाहिए होती है. वेस्ट के बीट पर आधारित म्यूजिक और हिन्दुस्तान के संगीत में फर्क है. यहां लोग बीट पर थिरकते रहते हैं और शब्द उन तक पहुंच ही नहीं पाते.
6. बॉब डिलन को भी साहित्य का नोबल मिला, लोगों की अलग-अलग राय है?
डिलन के गीतों ने अमरीका के भीतर एक नई किस्म की युद्ध विरोधी लहर पैदा की. उसके गीत क्रांति का गीत बन गए. लोगों की जुबान पर ऐसे चढ़े कि उतरते नहीं थे.
7. क्या टेक्नोलॉजी ने चीजों को विस्तार दिया?
पहलेपहल तो स्थापित चीजें नई चीजों का विरोध ही करती हैं. जैसे जब जर्मनी में पहली बार प्रिटिंग प्रेस आया तो वहां लोगों ने इसका भी विरोध किया. हर नई चीज का विरोध होता ही है.
8. समाज के भीतर व्याप्त बुराईयों पर आप क्या कहते हैं?
मेरा मानना है कि ट्रिपल तलाक को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए, लेकिन इस बात पर बिना वजह भिड़ंत की स्थिति पैदा करने के बजाय सरकार पहले ड्राफ्ट लाए और उस पर व्यापकता में बहस हो. आनुवंशिक संपत्ति में अधिकार दिए जाएं. मेरा यह हमेशा से ही मानना रहा है कि अंतिम कानून इंडियन कॉन्सीट्यूशन है.
9. पहले के दौर की स्क्रिप्ट में और आज के दौर में फर्क दिख रहा है, इस पर आप क्या कहेंगे?
पहले जो चीजें या डॉयलॉग सुनने पर लोग तालियां बजाते थे आज उन पर विवाद हो जाए.
इसका मतलब है कि देश बदल रहा है?
मुझे अपने देश पर पूरा विश्वास है. यह नहीं बदलेगा. बदलेगा तो अच्छे के लिए बदलेगा.
10. आप हमेशा बीच के रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं. यह बड़ा खतरनाक है.
बुद्ध तो बीच के रास्ते की ही बात कहते हैं. सही और गलत, अच्छा और बुरा में डिग्री का फर्क है. आप चुप बैठे रहते हैं लोग डिग्निफाइड कहते हैं. अधिक बोलने पर लोग बातूनी कहते हैं. इधर या उधर ज्यादा चले जाने पर चीजें गड़बड़ा जाती हैं.
11. एक सवाल कैफी साब के बारे में (आप पुराने दौर में साहिर-मजरूह या प्रगतिशील दौर की बात करते हैं)
मैं उस छिपकली की तरह नहीं हूं. जैसे वह सोचती हो कि उसके छत पर चिपके होने की वजह से छत टिकी है. पहले लोग गरीब थे. गरीब थे तो अच्छे थे. अमीर है तो कोई खराब है. पुराने ढाचे ढह रहे हैं. नई दुनिया अच्छे इंसान बनाएगी.
12. क्या एंग्री यंग मैन का ब्रांड एंबेसडर बनना दुख देता है?
नहीं ऐसा नहीं है, वह पहले के दौर की जरूरत थी. आज यह जरूरी है.