scorecardresearch
 

साहित्य आजतक: प्रसून जोशी के साथ होगी दूसरे दिन की शुरुआत, जानें पूरा कार्यक्रम

'साहित्य आजतक' का आयोजन दिल्ली के इंडिया गेट स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 16, 17 और 18 नवंबर को होगा. यह महाकुंभ इस बार सौ के करीब सत्रों में बंटा है, जिसमें 200 से भी अधिक विद्वान, कवि, लेखक, संगीतकार, अभिनेता, प्रकाशक, कलाकार, व्यंग्यकार और समीक्षक हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisement
X
प्रसून जोशी (तस्वीर- इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रसून जोशी (तस्वीर- इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

 'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन के कार्यक्रमों  की शुरुआत 17 नवंबर को 11 बजे से होगी. इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समाज, साहित्य, धर्म, सिनेमा, नाटक, कला, संस्कृति सभी शामिल हैं. केवल इतना ही नहीं इस दिन समाज, मजहब, वर्ग, लिंग और आयु से जुड़े सत्रों में मुस्लिम, दलित, महिलाएं, बच्चों से लेकर कई शख्सियतों के व्यक्तित्व, कृतित्व और किताबों पर भी चर्चा होगी.

साहित्य आजतक में इस दिन के कार्यक्रम ‘कविता आज कल’, ‘दिल्ली जो एक शहर था’, ’यंगिस्तान मांगे मोर’, ‘ उर्दू जिसे कहते हैं’, ‘औरत तेरी नई कहानी’, ‘कहानी अपनी अपनी’, ‘कौन लिखता है- कौन बिकता है’, ‘किसके लिए साहित्य’, ‘कथा विरासत’, ‘ऐ वतन तेरे लिए’, ‘साहित्य का धर्म’, ‘साहित्य कल आज और कल’, ‘साहित्य का धर्मक्षेत्र’, ‘दलित लेखन का दम’, ‘श्री राम की अयोध्या’, ‘साहित्य में मुसलिम समाज’, ‘बहती हवा सा है वो’, ‘आओ बच्चों तुम्हें सुनाएं’, ‘राष्ट्र और धर्म’, ‘कहानियां’, ‘फिल्म की इनसाइड स्टोरी’ आदि सत्रों में बंटे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- साहित्य आजतक 2018: इस साल और भी बड़ा, और भी भव्य

प्रसून जोशी के साथ होगी शुरुआत

साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार प्रसून जोशी के साथ होगी. प्रसून जोशी इस समय देश के सबसे सफल गीतकारों में शुमार हैं. यूं तो उन्होंने बहुतेरे गीत लिखे, और अब भी लिख रहे हैं, पर फिल्म  'तारे जमीं पर' के भावुक गीत 'तुझे सब है पता मेरी मां' और फना के रोमांटिक गीत 'चांद सिफारिश जो करता हमारी' जैसे गानों ने उनकी शोहरत में चारचांद लगा दिए. प्रसून जोशी फिलहाल सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन जिसे सेंसर बोर्ड के नाम से जाना जाता है के अध्यक्ष भी हैं.

इस दिन के साहित्य से जुड़े कार्यक्रमों में उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी के नामीगिरामी हस्तियों की भरमार है. इनमें से हर एक अपने क्षेत्र का दिग्गज और स्थापित नाम है. कवि, कथाकार, उपन्यासकार, समीक्षक, विचारक, राजनेता और शायरों की यह सूची अशोक वाजपेयी, लीलाधर मंडलोई, अनामिका से शुरू होकर डॉ सैफ मोहम्मद, डॉ स्वप्ना लिडले, गीताश्री, सत्या व्यास, इंदिरा दांगी, डॉ रक्षंदा जलील, नासिरा शर्मा, वंदना राग, डॉ अल्पना मिश्रा, डॉ कौशल पंवार जैसे लेखकों को अपने में समेटे हुए है. ये वरिष्ठ और युवा लेखक कई-कई किताबें लिख चुके हैं और एक जगह इनके विचार जानने का अवसर मुश्किल से मिल पाता है.  

Advertisement

चर्चित लेखिका मैत्रेयी पुष्पा, हृषिकेश सुलभ, अरुण कमल, जुही चतुर्वेदी, मालती जोशी, डॉ सूर्यबाला के अलावा अयोध्या पर अपनी किताबों से चर्चित पत्रकार हेमंत शर्मा के साथ अवध के चर्चित साहित्यकारों में शुमार और लता-सुर गाथा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके लेखक और कवि यतींद्र मिश्र भी एक सत्र में होंगे. इसके अलावा पर्यावरण पर विशेष काम कर चुकी लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ और चर्चित युवा लेखक दिव्य प्रकाश दुबे भी एक विशेष सत्र में शामिल होंगे.

अपनी पौराणिक कथाओं से घर-घर में जगह बनाने वाले नरेंद्र कोहली को सुनने का अवसर भी इसी दिन मिलेगा, तो दलित लेखन के बड़े नाम शरणकुमार लिंबाले, श्योराज सिंह बेचैन और डॉ सुशीला टाकभौरे को एक साथ सुनना भी दिल्लीवासी साहित्य प्रेमियों के लिए एक खास अवसर होगा.

उर्दू और हिंदी के विद्वान अब्दुल बिस्मिल्लाह, उपन्यासकार भगवानदास मोरवाल, उर्दू के जानकार अंजुम उस्मानी भी साहित्य में मुस्लिम समाज पर अपनी बात रखेंगे. स्वानंद किरकिरे अपनी सफलता की कहानी बताएंगे, तो विनीत पंछी से जान सकेंगे कि अपने सपनों के संग कैसे उड़ान भरनी है. इसी दिन बाल साहित्य पर चर्चा करेंगे हमारे दौर के तीन खास बाल साहित्यकार, कथाकार दिविक रमेश, क्षमा शर्मा, जयंती रंगनाथन. तो जुही चतुर्वेदी फिल्मों के लिए लिखना बताएंगी.

प्रोफेसर अपूर्वानंद, डॉ सच्चिदानंद जोशी, प्रोफेसर संगीत कुमार रागी,  गौतम चिंतामणि, विनोद अनुपम भी फिल्म और धर्म आदि से जुड़े सत्र में अपने विचार रखेंगे. बाहुबली जैसी सफलतम फिल्मों के लिए चर्चित लेखक आनंद नीलकंठन से पौराणिक काल के बागी और खलनायक समझे जाने पर चरित्रों पर चर्चा की जा सकेगी तो डॉ हरि ओम पवार की मौजूदगी और वीररस की कविताएं देशभक्ति पर एक अलहदा नजरिया रूबरू कराएगी.

Advertisement

इस दिन के सांस्कृतिक और संगीत की प्रस्तुतियों में कोयल बिन बगिया ना सोहे राजा जैसे गानों के चलते विश्व प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के साथ ही सूफी संगीत में नूरां सिस्टर्स का जलवा देखने को मिलेगा.  मेरी मां में हीरोइन दिव्या दत्ता के अनुभव, कवि सम्मेलन में वेद प्रकाश वेद, डॉ सर्वेश अस्थाना, अरुण जैमिनी, डॉ प्रवीण शुक्ला, संजय झाला और दीपक गुप्ता की कविताएं आपको झकझोरेंगी, तो भारत का इमरान सत्र में इमरान प्रतापग्रही को सुनना किसी यादगार मौके से कम नहीं होगा. इस दिन की आखिरी प्रस्तुति रंगमंच से जुड़ी होगी.

'प्ले एक मुलाकात' में दीप्ति नवल और शेखर सुमन अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी की रूहानी रुमानियत को एक साथ जीएंगे. यह कार्यक्रम साढ़े नौ तक चलेगा, और अगले दिन और भी बेहतर कार्यक्रमों की आस के साथ दर्शक विदा होंगे.

Advertisement
Advertisement