scorecardresearch
 

Sahitya AajTak Lucknow 2024: अब ना देर लगाओ रामजी भारत है तैयार... सिंगर कन्हैया मित्तल के भजन पर झूम उठे लोग

Sahitya AajTak Lucknow 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक लखनऊ 2024' का आज दूसरा दिन है. इस महामंच पर किताबों की बातें हो रही हैं. शायरी की महफिल सजी. सवाल-जवाब हो रहे हैं और तरानों के तार भी छेड़े गए. दूसरे दिन 'कब आओगे मोरे श्याम सांवरे' सेशन में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शानदार प्रस्तुति दी.

Advertisement
X
साहित्य आजतक के मंच पर प्रस्तुति देते कन्हैया मित्तल.
साहित्य आजतक के मंच पर प्रस्तुति देते कन्हैया मित्तल.

Sahitya AajTak Lucknow 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 'साहित्य आजतक-लखनऊ' के दूसरे संस्करण का दूसरा दिन है. यह आयोजन शनिवार को शुरू हुआ था. इसका आयोजन अंबेडकर मेमोरियल पार्क गोमती नगर में हो रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जाने-माने लेखक, साहित्यकार व कलाकार शामिल हो रहे हैं. साहित्य के महामंच पर दूसरे दिन 'कब आओगे मोरे श्याम सांवरे' सेशन में सिंगर कन्हैया मित्तल शामिल हुए.

Advertisement

कन्हैया मित्तल ने 'अवध में आए हैं श्रीराम' से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उनकी संगीतमय प्रस्तुति पर मौजूद लोग झूम उठे. इसके बाद 'अयोध्या सज गई है सरकार, चारो तरफ हो रही जय-जयकार... अब ना देर लगाओ राम जी भारत है तैयार' भजन गाया और माहौल भक्तिमय बना दिया. कन्हैया मित्तल ने कहा कि जिस अयोध्या को बाबर ने फैजाबाद बना दिया था, अब वह वापस अयोध्या हो चुकी है.

सिंगर कन्हैया मित्तल ने भजन के माध्यम से कहा कि सीता माता शायद आज राम जी से कह रही होंगी...

'आज सिया के लबों पे देखो आ ही गई ये बात
देख लो तंबू जरा गौर से अपनी है आखिरी रात
ठंड लगी चाहे गर्मी लगी पर पूरा था विश्वास
आएगा कोई दिल्ली से समझेगा जज्बात..'

'अवध की माटी बनी है चंदन
रामलला का हो अभिनंदन
भगवा फिर से चमक गया है
नाच रहे हनुमान
अयोध्या सज गई है सरकार...'

Advertisement

सिंगर बोले- सोशल मीडिया में अब हर दूसरी पोस्ट भगवान राम की आ रही

कन्हैया मित्तल ने कहा कि मोबाइल पर पता नहीं कैसी-कैसी पोस्ट आती थीं, लेकिन अब हर दूसरी पोस्ट रामजी की हो गई है. रामजी की खबरें हैं. अब इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भी ढोलकर बजाकर रामजी का गुणगान कर रहे हैं. जो पहले कहते थे कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बना दो, जिन्होंने आने इनकार कर दिया, अब वे भी 22 के बाद जय-जय श्रीराम बोलेंगे.

अयोध्या से बड़ा कोई धाम नहीं... गाकर लोगों को किया मुग्ध

इसके बाद 'भगवाधारी छा गए, तंबू से महलों में आ गए...' गीत गाया. उन्होंने कहा कि राम से बड़ा कोई नाम नहीं, अयोध्या से बड़ा कोई धाम नहीं, नारे बहुत हैं दुनिया में जय श्रीराम सा नारा नहीं... नस में राम समा गए, तंबू से महलों में आ गए. भगवाधारी छा गए, तंबू से महलों में आ गए... गीत गाकर लोगों को झूूमने पर मजबूर कर दिया. सिंगर कन्हैया मित्तल ने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, दुनिया में फिर से हम भगवा लहराएंगे..' गीत गाकर संगीतमय प्रस्तुति दी और अंत में खाटू श्याम पर पंक्तियां सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement