scorecardresearch
 

Sahitya AajTak Lucknow: साहित्य आजतक लखनऊ के दूसरे दिन का हुआ आगाज, अनूप जलोटा के भजनों पर झूमे दर्शक

Sahitya AajTak Lucknow: 'साहित्य आज तक-लखनऊ 2024' के दूसरे संस्करण के दूसरे दिन का आगाज हो गया है. आज भी इस महामंच पर कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. इससे पहले शनिवार को यहां उदित नारायण, जुबिन नौटियाल, मनोज मुन्तशिर और मालिनी अवस्थी जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की.

Advertisement
X
साहित्य आजतक लखनऊ
साहित्य आजतक लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शब्द और सुरों के मेले यानि 'साहित्य आजतक-लखनऊ' का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का शुभारंभ भजन गायक अनूप जलोटा के राम भजनों की प्रस्तुति के साथ हुआ. राजधानी के अंबेडकर मेमोरियल पार्क, गोमती नगर में हो रहे इस आयोजन में शनिवार को कई दिग्गजों ने शिरकत की. राजनेताओं ने जहां राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा तो वहीं गायकों, कलाकारों और कवियों ने मंच से बेहतरीन समां बांधा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई.  

Advertisement

साहित्य आजतक के इस दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन आज मंच पर भजन गायक अनूप जलोटा, गायिका अनुराधा पौडवाल, रामायण के राम अरुण गोविल जैसे दिग्गज मौजूद रहेंगे. अगर आप भी इस उत्सव में जाना चाहते हैं तो  नि:शुल्क एंट्री ले सकते हैं. दूसरे दिन के कार्यक्रमों का पूरा विवरण इस प्रकार है- 

स्टेज 1

12:00-13:00 बजे तक
जग मैं सुंदर हैं दो नाम...
अनूप जलोटा (गायक)

13:00-13:45 बजे तक
जन जन के राम...
बाबा रामदेव (योग गुरु एवं आध्यात्मिक नेता)

13:45-14:30 बजे तक

कब आओगे मोरे श्याम सांवरे...
कन्हैया मित्तल (गायक)

14:30-15:30 बजे तक
जहां जगत में राम पधारे
मनोज तिवारी (अभिनेता, गायक और राजनीतिज्ञ)
अक्षरा सिंह (गायिका)

15:30-16:15 बजे तक
अनंत कथा श्री राम की..
अमीश त्रिपाठी (लेखक और डिप्लोमैट, द शिवा ट्रिलॉजी और राम चंद्र सीरीज के लिए जाने जाते हैं)

Advertisement

16:15-17:00 बजे तक
सीता राम चरित अति पावन...
अरुण गोविल (अभिनेता, रामायण टीवी सीरीज में निभाया था भगवान राम का किरदार)
दीपिका चिखलिया (अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ, रामायण टीवी सीरीज में निभाई थी सीता की भूमिका)

19:00-21:00 बजे तक
हमारे साथ जब रघुनाथ
अनुराधा पौड़वाल (गायिका)

स्टेज-2

13:00-13:30 बजे तक
राम सिया राम...
-विमल पंत (वरिष्ठ लोक गायक)

13:30-14:00 बजे तक
कलाम मैं शुक्र ए खुदा है की रोशनाई है..
आशुतोष अग्निहोत्री (आईएएस एवं कवि)
पवन कुमार (आईएएस एवं कवि)
राकेश मिश्रा (आईएएस एवं कवि)

14:00-14:45 बजे तक
उड़ान हौसलों की...
कंचन सिंह चौहान (तुम्हारी लंगी की लेखिका)
भगवंत अनमोल (युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता और गेरबाज़ के लेखक)
गौरव कुमार उपाध्याय (कहानीकार, कवि, गुरु और 'मोस्ट वांटेड जिंदगी और जिंदगी अनलिमिटेड' के लेखक)

14:45-15:30 बजे तक
लिखें अपने कल के वास्ते...
अर्पण कुमार (कवि एवं लेखक)
सबाहत आफरीन (कवियित्री एवं लेखक)
निधि अग्रवाल (कवियित्री एवं लेखक)

15:30-16:00 बजे तक
मर्यादा पुरषोत्तम राम...
स्वामी ओमा जी (आध्यात्मिक नेता एवं कवि)

16:00-16:45 बजे तक
किताब, सिनेमा और श्रृंखला
अनु सिंह चौधरी (लेखिक एवं पटकथा लेखिक - आर्या 1 एवं 2; ग्रहण और स्कूप)
निखिल सचान (पापामैन, यूपी65, नमक स्वादनुसार, और जिंदगी आइस-पाइस के लेखक)
मनोज रंजन त्रिपाठी (कोड काकोरी के लेखक और अतिथि तुम कब आओगे के संवाद लेखक)

Advertisement

16:45-17:15 बजे तक
राम से बड़ा राम का नाम...
देवकीनंदन ठाकुर जी (आध्यात्मिक नेता, भागवत कथा और राम कथा के कथावाचक)

17:15-18:00 बजे तक
दास्तान - तुलसी रघुनाथ गाथा
हिमांशु बाजपेयी (दास्तानगो)
प्रज्ञा शर्मा (दास्तानगो)

18:00-20:00 बजे तक
मुशायरा
फहमी बदायूँनी (शायर),अंजुम रहबर (शायर), फरहत एहसास (शायर), शकील आज़मी (शायर एवं गीतकार), मदन मोहन दानिश (शायर), मोहम्मद अली साहिल (शायर), कुँवर रणजीत सिंह चौहान (शायर), जुबैर अली ताबिश (शायर), अभिषेक शुक्ला (शायर), विशाल बाग (शायर), सलीम सिद्दीकी (शायर)

यहां करें रजिस्ट्रेशन- aajtak.in/sahitya
कार्यक्रम स्थल- अंबेडकर मेमोरिएल पार्क, गोमती नगर, लखनऊ
तारीख-  20 और 21 जनवरी, 2024
इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें रजिस्ट्रेशन- 9310330033

Live TV

Advertisement
Advertisement