scorecardresearch
 

साहित्य आजतक लखनऊ के दूसरे दिन का दमदार आगाज, मंच पर मालिनी अवस्थी

'साहित्य आजतक लखनऊ' के दूसरे दिन का जोरदार आगाज लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सेशन के साथ हो गया है. आज साहित्य आजतक में लोक गायिका के अलावा बीजेपी सांसद रवि किशन, कवि व्योमेश शुक्ल, गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला जैसे कई बड़ी और नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
साहित्य आजतक लखनऊ में दूसरे दिन शिरकत करने वाली हैं लोकगायिका मालिनी अवस्थी, पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाओं के लेखक देवदत्त पटनायक, शिवा ट्रिलॉजी लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी
साहित्य आजतक लखनऊ में दूसरे दिन शिरकत करने वाली हैं लोकगायिका मालिनी अवस्थी, पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाओं के लेखक देवदत्त पटनायक, शिवा ट्रिलॉजी लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी

अदब के शहर लखनऊ में साहित्य, कला और मनोरंजन का मेला सजा हुआ है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' यानी साहित्य के सितारों का महाकुंभ, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी में हो रहा है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' के दूसरे दिन का जोरदार आगाज लोक गायिका मालिनी अवस्थी के सेशन के साथ हो गया है. आज अलग-अलग विधाओं के कलाकारों और सितारों की यह महफिल गोमती नगर के अंबेडकर मेमोरियल पार्क में सजी हुई है. देखिए, दूसरे दिन का शेड्यूल 

Advertisement

दूसरा दिन: रविवार, 16 फरवरी, 2025

12:00-13:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
मालिनी अवस्थी
पद्मश्री, भारतीय लोक गायिका ('चंदन किवाड़' की लेखिका)

13:00-14:00 (दस्तक स्टेज-1)
कवि सम्मेलन
स्वयं श्रीवास्तव
कवि
अभिसार शुक्ला
कवि
मनु वैशाली
कवयित्री
मनिका दूबे
कवयित्री

13:00-14:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
वेद की अग्नि, अखाड़े का भभूत: राम, रावण, शिव और कुंभ
देवदत्त पटनायक
पौराणिक कथाकार, लेखक और वक्ता

14:00-15:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
भौकाल टाइट है...
रवि किशन
अभिनेता, राजनेता, सांसद

14:00-15:00 (दस्तक स्टेज-1)
घाव करे गंभीर
बालेंदु द्विवेदी
वाया फुरसतगंज और मदारपुर जंक्शन के लेखक
अनूप मणि त्रिपाठी
सपनों की सभा और नया राजा नए किस्से के लेखक
अलंकार रस्तोगी
घातक कथाएं और डंके की चोट पर के लेखक

15:00-16:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
महाकुंभ का महाप्रताप
अमीश त्रिपाठी
लेखक और डिप्लोमैट, द शिवा ट्रिलॉजी और राम चंद्र सीरीज के लिए मशहूर

Advertisement

15:00-15:30 (दस्तक स्टेज-1)
कविता, कहानी और कल्पना...
मुकुल कुमार
आईआरटीएस, कवि एवं लेखक
राकेश धर द्विवेदी
आरपीएफसी दिल्ली सेंट्रल, कवि और लेखक

15:30-16:00 (दस्तक स्टेज-1)
हमारी संस्कृति और लोक संगीत
विमल पंत
वरिष्ठ लोक गायक

16:00-17:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
आज से पहले...
अमोल पालेकर
अभिनेता, निर्देशक और 'व्यूफाइंडर: ए मेमॉयर' के लेखक
संध्या गोखले
लेखक, स्क्रिप्ट राइटर, वकील

16:00-17:00 (दस्तक स्टेज-1)
आओ कुछ गपियायें
यश मालवीय
कवि, निराला सम्मान प्राप्तकर्ता, कहो सदाशिव, उड़न से पहले, एक आग आदमी, नदी को देखे बहुत दिन हो गए, उजाला आ रहा है और बुद्ध मुस्कुराए के ​​लेखक
व्योमेश शुक्ल
कवि, समीक्षक, समालोचक और 'तुम्हें खोजने का खेल खेलते हुए' के ​​लेखक

17:00-18:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
मनोज मुंतशिर शुक्ला
लेखक, कवि एवं गीतकार

17:00-18:00 (दस्तक स्टेज-1)
स्टोरी बाज़ी...
दिव्य प्रकाश दुबे
लेखक, पटकथा एवं संवाद लेखक

18:00-19:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
बिगड़ी मेरी बना दे...
लखबीर सिंह लक्खा
गायक

18:00-20:00 (दस्तक स्टेज-1)
महा मुशायरा...
मंजर भोपाली
शायर
शकील आजमी
शायर, गीतकार
अजहर इकबाल
शायर
मोहम्मद अली साहिल
शायर
सलीम सिद्दीकी
शायर
हिना रिजवी
शायरा
शबीना अदीब
शायरा
ए एम तुराज
शायर
अमीर इमाम
शायर

20:00-22:00 (हल्ला बोल स्टेज-1)
दमा दम मस्त कलंदर
मीका सिंह
गायक

Live TV

Advertisement
Advertisement