अभिनेता और सांसद रवि किशन ने साहित्य आजतक लखनऊ के मंच पर सेशन 'भौकाल टाइट है' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष, स्टारडम, बिग बॉस, राजनीति और भोजपुरी सिनेमा में योगदान को लेकर खुलकर बातचीत की.सांसद रवि किशन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वह रामलीला में सीता जी का किरदार निभाते थे. इस पर उनके पिता नाराज हुए, पिटाई भी और और डांटते थे कि वह "नचनिया" बनेंगे, लेकिन उनकी मां ने हमेशा उनका समर्थन किया. उन्होंने 500 रुपये दिए और मुंबई भेज दिया, जहां से उनके करियर की असली शुरुआत हुई.
सांसद रवि किशन ने कहा कि "मैं घर में सबसे छोटा था. अक्सर परिवार में एक सदस्य पर जिम्मेदारी होती है कि वह घर-परिवार की देखभाल करेगा, ईश्वर की मर्जी मेरे लिए यही थी और इसको पूरा करने के लिए उन्होंने रास्ते भी खोले. रवि किशन ने बताया कि जब बॉलीवुड में उन्हें स्टारडम नहीं मिल रहा था, तो किसी ने उन्हें भोजपुरी फिल्म करने का सुझाव दिया. हालांकि, वह पहले से ही सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में पंडित के किरदार के लिए चर्चा में थे. उन्होंने अपनी मां से सलाह ली और 'सैंया हमार' नामक फिल्म की, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
"जिंदगी झंड बा..." और बिग बॉस में एंट्री
रवि किशन के मशहूर डायलॉग "जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा" पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में जाने का फैसला उनकी पत्नी की जिद पर हुआ था. "मैंने सोचा कि इस शो में जब जा ही रहा हूं, तो अपनी भोजपुरी को स्वैग के साथ लेकर जाऊं, वहां पर किसी ने अपने मन की भड़ास निकालने के लिए मैंने ये वाक्य कहा और बाद में ये कल्ट बन गया. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी 95 प्रतिशत फिल्मों में उनके खुद के डायलॉग होते हैं और इसके लिए वह कोई फीस नहीं लेते, बल्कि इसे एंजॉय करते हैं.
श्मशान भूमि उद्घाटन और ट्रोलिंग का किस्सा
रवि किशन ने एक मजेदार किस्सा साझा किया, जब उन्हें श्मशान भूमि के उद्घाटन पर भाषण देना पड़ा. "हम गाड़ी में थे, महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) आगे बैठे थे और मैं पीछे. उन्होंने कहा कि हम श्मशान भूमि के उद्घाटन पर जा रहे हैं, जहां 62 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है. मुझे भाषण देना था, लेकिन मैंने मजाक समझा."
उन्होंने बताया कि जब वह वहां पहुंचे, तो भाषण देने की बारी आई. मैंने कहना चाहा था, "अब यहां नया निर्माण हुआ है, यह स्थान खूबसूरत और पवित्र हो गया है. यहां मरने के बाद जिसका अंतिम संस्कार होगा, वह स्वर्ग जाएगा. लेकिन जाएगा वही, जो यहां गंदगी नहीं करेगा."
लेकिन गलत क्रम में बोलने के कारण वह ट्रोल हो गए और यह बयान वायरल हो गया.