scorecardresearch
 

इंदौर में उगाया, दिल्ली में तराशा, मुंबई में बेच रहा हूं: स्वानंद

साहित्य आज तक में गीतकार स्वानंद किरकिरे ने शिरकत की. उन्होंने अपने जीवन की जर्नी के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया कि उनके जीवन में दिल्ली शहर का क्या महत्व रहा.

Advertisement
X
स्वानंद किरकिरे
स्वानंद किरकिरे

Advertisement

मशहूर गीतकार, गायक और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने साहित्य आज तक 2018 के मंच पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के तमाम पहलुओं पर बातें की. उन्होंने अपने जीवन की जर्नी के बारे में बताया. साथ ही ये भी बताया कि उनके जीवन में दिल्ली शहर का क्या महत्व रहा.

स्वानंद ने दिल्ली के एनएसडी से डिजाइनिंग और डायरेक्टिंग में पढ़ाई की है. इंटरव्यू में भी वे इसका जिक्र करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि एनएसडी से निकले कई सारे एस्टर बॉलीवुड में छा रहे हैं. वे अच्छा काम कर रहे हैं. इसमें उन्होंने पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम लिया. ये ऐसा दौर भी है जो अभिनय का है. सब लोग बढ़िया अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं. 'बधाई हो' में गजराज राव ऐसे छाए हैं, कि कोई सितारा क्या चाहेगा. ये ऐसा दौर है जब सिनेमा में स्क्रिप्ट, संवाद, एक्टिंग और कला में बेहतरीन काम हो रहा है."

Advertisement

किरकिरे ने बताया कि इंदौर जैसी छोटी सी जगह से आने के बाद दिल्ली में उन्हें एक्सपोजर मिला. यहां पर हर एक चीज है. दिल्ली आपको वो सब चीजें मुहैया कराती है जिसकी आपको जरूरत है. अपने सफर के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी इंदौर में उगाई. उसे दिल्ली में तराशा और मुंबई में जाकर उसे बेचा. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस दौर में काम करने का मौका मिल रहा है.

स्वानंद, गुलजार साहेब को अपना आदर्श मानते हैं. उन्हीं की वजह से वे गीतों की तरफ आकर्षित हुए. इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि पीयूष मिश्रा से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा है. वे उनके सीनियर रहे हैं. स्वानंद ने अपनी फिल्मों के गीत भी गाए.

स्वानंद इंदौर से हैं. मध्य प्रदेश में होने जा रहे चुनाव पर भी उन्होंने बातें की. उन्होंने कहा- "मुझे बहुत एक्साइटमेंट है. तीन राज्यों में चुनाव है. उसके बाद आम चुनाव होने हैं. इस वक्त एमपी में लोग चाय पर चाय पी रहे होंगे, खा रहे होंगे. चुनाव की चर्चाएं और बेफिक्री होगी. मैं इंदौर से हूं. हम इंदौरी लोगों को एक ही बात का घमंड है. वो है खाना. मैं मुंबई में इंदौर के खाने को बहुत ज्यादा मिस करता हूं."

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Advertisement
Advertisement