साहित्य आजतक 2024 में फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' की टीम ने शिरकत की. इवेंट में नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया. इसके बाद मॉडरेटर निखिल नाज से फिल्म के सितारों अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और जिमी शेरगिल ने बात की.
तमन्ना भाटिया से पूछा गया कि स्त्री के गाने 'आज की रात' को करते हुए आपने सोचा था कि ये गाना इतना सफल होगा. इसपर तमन्ना ने कहा, 'मुझे हर किसी को आज की रात गाने के लिए शुक्रिया कहना होगा. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को ये पसंद आया. मैं ये गाना अपने जन्मदिन के दिन शूट कर रही थी तो मेरी मूलवृति (Instinct) तो यही थी कि मेरा साल अच्छा कटे.'
जिमी शेरगिल से अपनी पहली मुलाकात को लेकर भी तमन्ना ने बात की. उन्होंने बताया, 'जिमी सर से पहली बार मिलते हुए ऐसा लगा कि मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी, जुबान लड़खड़ा रही थी. दूसरे दिन दोस्ती हो गई थी तो फिर नॉर्मल बात करने लगे थे.'
तमन्ना की मदद को आए अविनाश
जिमी शेरगिल ने बताया कि शूटिंग की दौरान सबसे ज्यादा कैरेक्टर में अविनाश तिवारी थे. अविनाश की तारीफ डायरेक्टर नीरज पांडे ने भी की थी. एक्टर बाकी लोगों को डिस्ट्रैक्ट और डिस्टर्ब करते थे. एक दिन तो तमन्ना को इतना डिस्ट्रैक्ट और डिस्टर्ब कर दिया था कि वो पूरा दिन परेशान थीं. इसपर तमन्ना ने बताया कि मेरा एक दिन काम पर काफी बुरा जा रहा था. तब अविनाश ने उन्हें भरपूर सपोर्ट किया. ये बताता है कि इतने सालों तक काम करने पर भी एक्टर्स के साथ ऐसा होता है. अविनाश ने कहा कि वो सेल्फिश आदमी हैं. उन्होंने तमन्ना की हेल्प इसलिए की थी ताकि उनके अच्छे वक्त का फायदा उन्हें भी मिले.
सितारों से पूछा गया- फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में 15 साल के स्पैन में बात की गई है. नीरज पांडे इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. आपने अपने किरदार को लेकर क्या बदलाव किए? जवाब में अविनाश ने कहा कि 15 साल में जिंदगी आपकी कैसी बीती है वो हाव-भाव आपको देखने को मिलते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म देखते हुए आपको एनर्जी शिफ्ट देखने को मिलेगा. शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर आपके अंदर बदलाव आते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको ये देखना अच्छा लगेगा.
नॉर्थ वर्सेस साउथ पर बोलीं तमन्ना
15 साल की उम्र से तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ उन्हें साउथ सिनेमा में भी जबरदस्त काम करते देखा गया है. सेशन के दौरान उनसे नॉर्थ और साउथ सिनेमा को लेकर चल रही डिबेट पर सवाल किया गया. तमन्ना भाटिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि वक्त आ गया है कि हम अपनी खुद की इंडस्ट्री में भेदभाव बनाना बंद कर दें. दोनों इंडस्ट्री को साथ आना चाहिए और सही में एक पैन इंडिया फिल्म बनानी चाहिए. एक दूसरे के खिलाफ खेलना - ये लंबे वक्त से हो रहा है और इससे बहुत कहर मचा हुआ है. और इसका इल्जाम हमेशा एक्टर्स पर आता है कि उन्होंने कुछ कह दिया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन सच ये है कि हम बहुत अच्छे फेज में हैं जहां इंटरनेशनल स्तर पर लोग हमें देख रहे हैं. वो इंडियन फिल्में देखना चाहते हैं. हमें इंटरनेशनल स्पेस में अपनी पोजिशन को लेकर बात करनी चाहिए. साउथ और नॉर्थ का बैरियर छोड़ देना चाहिए.'