शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2023' का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में हुआ. आज (शनिवार) कार्यक्रम का दूसरा दिन है. इसमें 'टीवीएफ का हिट फॉर्मूला' पर टीवीएफ ओरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडेय और टीवीएफ पिचर्स एक्टर नवीन कस्तूरिया ने अपनी बात रखी. श्रेयांश पांडेय ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने अपनी जर्नी यूट्यूब से शुरू की थी. जो कि आज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर है. उन्होंने एस्पिरेंट्स की कामयाबी का भी जिक्र किया.
कहा कि बहुत सारे लोगों की मेहनत और इमानदारी से ये सब पॉसिबल हुआ है. इसके पीछे एक सिस्टम है, जिसे कंपनी या कल्चर बोल सकते हैं. हम नवीन के साथ दस साल से काम कर रहे हैं. हमने बहुत छोटे से ग्रुप के साथ शुरुआत की थी. धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया. ओटीटी पर आज जो हम कंटेंट देख रहे हैं, उसकी सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं है. जब आप पहली कहानी बताते हो तो दर्शक आपको एक और मौका देते हैं. इसीलिए हमने अपना मोटो रखा है 'लाइट, कैमरा और एक्सपेरिमेंट'.
बहुत मुश्किल होता है एक सीजन के बाद दूसरा सीजन लाना
एक सीजन के बाद दूसरे सीजन को लाना और उसकी सफलता पर श्रेयांश पांडेय ने कहा बहुत मुश्किल होता है ऐसा करना. टीवीएफ का जन्म तब हुआ जब लोगों को टीवी का कंटेंट पसंद नहीं आ रहा था. लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म से सिरीज डाउनलोड करके देख रहे थे लेकिन 'एस्पिरेंट्स' और 'पिचर्स' की कामयाबी के बाद लोग कमेंट करके पूछते थे कि सीजन-टू कब आएगा. उस समय पर हमने डिसाइड किया कि सीजन-2 पर काम किया जाए. सीजन-वन से हमें सीखने को मिलता है. फिर सीजन-टू से विवरशिप ग्रो करती है. इसका उदाहरण पंचायत-2 और गुल्लक-2 है.
करियर की शुरुआत की कैसे हुई और पसंदीदा किरदार कौन है?
बॉलीवुड कैरियर को लेकर नवीन कस्तूरिया ने कहा कि महेश भट्ट की एक फिल्म में एसिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की. मैं पिक्सर्स-2 और एस्पिरेंट्स-2 का बहुत बड़ा फैन हूं. अभिलाष शर्मा का किरदार पसंद है. अभी तो बहुत बड़ी जंग बाकी है.
डीएम अभिलाष शर्मा के किरदार को लेकर कहा, मैं आईआईटी की तैयारी कर रहा था. मैं भी एस्पिरेंट्स रहा हूं. इसलिए मुझे जब स्क्रिप्ट मिली तो मैंने उससे खुद को रिलेट पाया. मैं कभी यूपीएससी के एस्पिरेंट्स से नहीं मिला. मगर, हर पल को जीने की कोशिश की. नवीन कस्तूरिया ने कहा, मैंने दस शो और किए हैं लेकिन लोगों को पिक्चर्स और एस्पिरेंट्स में मेरा किरदार पसंद आया. मुझे भी अभिलाष शर्मा का किरदार पसंद है. मैं जो कर चुका हूं, वही बीट मुझे आगे नहीं दिखानी है.
'स्टोरी को केवल अच्छा दिखाने के लिए काम नहीं करते हैं'
उधर, परमानेंट रूममेट्स-3 के सवाल पर श्रेयांश ने कहा कि टीवीएफ के लिए ये बहुत स्पेशल शो है. ये टीवीएफ के लिए पहला शो था. इसे 2014 में बनाया. इसके बाद लोगों ने इसे सीरियस लिया. हमने इसका सेकंड सीजन 2016 में बनाया. वहीं, 'कोटा फैक्ट्री' को लेकर कहा कि हम जब भी कोई कहानी लोगों तक लेकर जाते हैं तो ध्यान रखते हैं कि हमें डरना नहीं है. स्टोरी को केवल अच्छा दिखाने के लिए काम नहीं करते हैं. काम को ईमानदारी से करना ही हमारी प्रियॉरिटी है.