साहित्य, शब्द, कला, सुर और संस्कृति जगत में प्रतिष्ठित हो चुके 'साहित्य आजतक' ने साल की शुरुआत बेहद धमाकेदार ढंग से की है. विश्व पुस्तक मेला 2019 के पहले दिन यानी 5 जनवरी को ही 'लेखक मंच' पर वह अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है. यह कार्यक्रम हॉल नंबर 12 में है, जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. सायं 5.45 से शुरू होने वाले सवा दो घंटे के आयोजन में लेखकों और किताबों से जुड़े कुल सात सत्र होंगे, जिनका संचालन आजतक के एंकर सईद अंसारी करेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत अंशुमान तिवारी और अनिंद्य सेनगुप्त द्वारा लिखी पुस्तक 'धर्म - अर्थ - काम - मोक्ष की महागाथा लक्ष्मीनामा' पर चर्चा से होगी. अंशुमान तिवारी इंडिया टुडे हिंदी के संपादक हैं. 'लक्ष्मीनामा' ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित एक ऐसी किताब है, जिसे लोकार्पण के साथ ही काफी ख्याति मिल गई. यह किताब विश्व की कई सभ्यताओं से रुबरु कराने के साथ ही भारत की भौगोलिक विशेषताओं, धर्म और व्यापार आदि के संबंध में नए दृष्टिकोण रखती है. शेष के लिए साहित्य आजतक के 'लेखक मंच' पर सीधे अंशुमान तिवारी से सुनें.
बीते साल साहित्यिक मेलों का सिरमौर रहा 'साहित्य आज तक'
इसके बाद लेखक मंच पर क्रिकेट विश्वकप से जुड़ा बेहद महत्त्वपूर्ण सत्र सायं 6 बजे से 6.30 बजे तक होगा, जिसका विषय है 'विश्व कप में भारतः उम्मीदें और सपने'. इस सत्र में 'टीम लोकतंत्रः भारतीय क्रिकेट की शानदार कहानी' पुस्तक के लेखक प्रख्यात पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ 1983 विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर मदनलाल मौजूद होंगे.
इसके बाद के सत्र में कश्मीर के विस्थापित पंडितों पर लिखी हाल ही में छपी पुस्तक 'रिफ्यूजी कैंप' पर चर्चा होगी, जिसमें मौजूद होंगे लेखक आशीष कौल. आशीष कौल कॉरपोरेट जगत का बड़ा नाम रहे हैं. बिजनेस लीडर, कम्यूनिकेशंस एक्सपर्ट के साथ ही मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी वह जाना-पहचाना नाम हैं. अब उनकी यह किताब उन्हें एक संवेदनशील लेखक के रूप में भी स्थापित कर रही है. इस किताब को देश की कई फिल्मी, सियासी और सैन्य हस्तियों के साथ ही पाकिस्तानी बौद्धिक जगत से भी सराहना मिल रही है.
साहित्य आजतक: उस्ताद राशिद खान के संगीत पर जमकर झूमे लोग
लेखक मंच पर 'साहित्य आजतक' का चौथा सत्र शाम 6.45 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. इस में पत्रकार-लेखक मंजीत नेगी की केदारनाथ हादसे पर लिखी पुस्तक 'केदारनाथ से साक्षात्कार' पर चर्चा होगी. इस किताब की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि 'केदार त्रासदी की दारुण गाथा, जीवट पत्रकारिता का पठनीय संकलन'.
इस चर्चा के दौरान हाफ क्रोव के प्रकाशक नितिन सोनी भी मौजूद रहेंगे. पांचवे सत्र में सायं 7.15 बजे से 7.30 बजे तक डॉ. सौरभ मालवीय की पुस्तक 'राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष- अटल बिहारी वाजपेयी' पर चर्चा होगी. डॉ. मालवीय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं.
छठा सत्र सायं 7.30 बजे से 7.45 बजे तक ग्रीक लेखक निकोस कज़ानजाकिस Nikos Kazantzakis की पुस्तक 'जोरबा द ग्रीक' की अनुवादक श्रुति अग्रवाल के नाम है. वह योरोप के इस महान लेखक, जिन्हें लगभग नौ बार नोबेल पुरस्कार के लिए संस्तुत किया गया था की स्वयं द्वारा अनूदित पुस्तक पर चर्चा करेंगी. सातवें सत्र का विषय थोड़ा अलग है, जिसमें चर्चा तो होगी डॉ. चेतन आनंद के हालिया गज़ल संग्रह अल्फाज के पंछी पर. चूंकि आनंद खुद वहां मौजूद होंगे, तो जाहिर है अपनी गज़लें सुनाएंगे भी.
यह कार्यक्रम दिल्ली आजतक पर लाइव होगा, साथ ही इसकी रिपोर्ट हमारे अन्य यूट्यूब चैनलों पर भी प्रसारित होगी. तो अगर आप दिल्ली में हैं, तो विश्व पुस्तक मेले में अवश्य पहुंचें. और अगर बाहर हैं तो हमारे कार्यक्रमों से अपनी सुविधा के अनुसार माध्यमों से जुड़े.