साहित्य आजतक के तीसरे दिन एक अहम सत्र में अभिनेता आशुतोष राणा शरीक हुए. 'मौन मुस्कान की मार' किताब के लेखक आशुतोष ने सत्र में अपने लिखे कई व्यंग्य सुनाए. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे यह किताब मोबाइल पर ही लिख डाली.